Invalid slider ID or alias.

क्षत्रिय लोधा समाज विकास समिति की बैठक सम्पन्न वीरांगना रानी अवंती बाई की जयंती 3 सितम्बर को।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 3 सितम्बर को वीरांगना रानी अवंती बाई की जयंती क्षत्रिय लोधा समाज विकास समिति, चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में धूमधाम से मनाई जाएगी। तैयारियों को लेकर एक बैठक के लक्ष्मीपुरा गांव के सांवरिया मन्दिर पर सम्पन्न हुई।
प्रांतीय प्रचार मंत्री शिव प्रकाश लोधा ने बताया कि जयंती के उपलक्ष्य में एक भव्य कलश-शोभायात्रा निकाली जाएगी।
कलश-शोभायात्रा 3 सितम्बर को सेंथी स्थिति चमत्कारी साँवरिया मन्दिर से सवेरे 9 बजे से प्रारम्भ होगी जो सेंथी, प्रताप नगर, ओवरब्रिज, कलेक्ट्री चौराहा, पुरानी पुलिया, सुभाष चौक, गोलप्याऊ, राणा सांगा बाजार, चंद्रलोक सिनेमा, सीटी पेट्रोल पंप से होते हुए पद्मिनी मोल के पीछे महेश वाटिका में सम्पन्न होगी जहाँ सभा आयोजित होगी। सभा में राष्ट्रीय कथा वाचक प्रिंयका भारती, राष्ट्रीय संत कमल बापू पन्ना (म.प्र.), महंत चंद्रभारती महाराज हजारेश्वर महादेव, झालावाड़ मनोहर थाना विधायक गोविन्द लोधा रानीपुरिया, हिंदू जागरण मंच प्रांत कार्यकरणी सदस्य रुपसिंह लोधा आदि सम्मिलित रहेंगे।
प्रांतीय उपाध्यक्ष शिव लोधा, जिला उपाध्यक्ष देवीलाल लोधा, युवा जिला उपाध्यक्ष कालू, सचिव रामलाल, पटेल सोहन लालजी का खेड़ा, राजकुमार पंचवटी, नारू लक्ष्मीपुरा, श्याम धनेतकलां, शंकर मानपुरा, मुकेश घोसुंडा, रतन बिलीया, शंकर चंदेरिया, रतन सवानिया, राजेन्द्र लोधा, रमेश, चांदमल लोधा, नारू लोधा, फूलचंद लोधा, दीपक लोधा, ईश्वर लोधा, गोपाल लोधा, मिठू लोधा, देवीलाल लोधा, श्याम सुन्दर, भेरू, रतन, देवीलाल आदि कार्यक्रम की तैयारियों में लगे हुए हैं।

Don`t copy text!