वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।
गंगरार। क्षेत्र कि जनता आजकल स्टांप खरीदने हेतु हो रही परेशान, इस परेशानी को देखते हुए गंगरार अभिभाषक संघ द्वारा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर बताया गया कि क्षेत्र में स्टांप वेंडर्स का मनमाना रवैया जनता के लिए परेशानी का सबक बन रहा है। अभिभाषक संघ का कहना है कि गंगरार क्षेत्र में जो भी स्टांप वेंडर है उनके द्वारा जनता को खाली स्टांप नहीं दिए जाते साथ ही न्यायालय में लगने वाले कोर्ट टिकट के लिए मना कर दिया जाता है जिसके कारण लोगों को आवश्यकता होने पर कीमत से ज्यादा पैसे देकर स्टांप वेंडर से खरीदना पड़ता है तथा उन्हें स्टांप के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है अभिभाषक संघ का कहना है कि यदि स्टांप वेंडर्स स्टांप लेखक तथा अधिवक्ता गणों की बैठने की उचित व्यवस्था कर दी जाए तो आम जनता को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा साथ ही प्रत्येक स्टांप वेंडर द्वारा स्टांप की उपलब्धता की सूची अपने बाहर चस्पा करवाई जाए तो उनके मनमाने व्यवहार पर अंकुश लगाया जा सकेगा। वही जानकारी में आया कि क्षेत्र में लेखन कार्य हेतु प्रशासन द्वारा दर सूची निश्चित नहीं की गई जिसके चलते दस्तावेज लेखन हेतु जनता से लेखन कार्य के मनमाने तथा ऊंचे दाम वसूले जा रहे हैं।
अभिभाषक संस्थान के अध्यक्ष नारायण लाल जोशी तथा उनके अधिवक्तागण कन्हैयालाल वैष्णव, छोगालाल जाट, विट्ठल प्रसाद शर्मा, अशोक कुमार जागेटिया तथा अल्ताफ पठान ने लिखित में ज्ञापन देकर सभी अधिवक्ताओं स्टांप वेंडर्स तथा दस्तावेज लेखकों के उपखंड परिसर में बैठने की व्यवस्था हेतु मांग की।