वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार।
चितौड़गढ़। ग्रामीण हाट बाजार कीर खेड़ा में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर आलोक रंजन थे। रोजगार मेले का अवलोकन करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि विद्यार्थी अपनी रुचि और क्षमता के अनुरूप कार्य एवं कंपनी का चयन करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय विद्यार्थियों के हित में सदैव तत्पर है। शिविर में लगभग 1600 आशार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 1284 आशार्थियों को रोजगार के प्रारंभिक अवसर प्रदान किए गए। इस अवसर पर कलसा शिक्षा कौशल विकास अनुसंधान संस्थान के सीइओ दिवाकर सहाय ने बताया कि इस शिविर में लगभग 20 नियोजकों ने भाग लिया। जिसमे संस्थान ने भी अपनी भागीदारी दर्ज कराई। जिसमे ऋतु सोलंकी, राहुल कुमार डांगी, पिंटू कुमावत, विकास कोली, अयान साबरी और रीना ने आने वाले बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करने हेतु संस्थान की निःशुल्क प्रशिक्षण योजना से अवगत करवाया ताकि बेरोजगारों को अच्छी बड़ी कंपनी में अच्छे वेतन की नौकरी प्राप्त हो सके। कलसा संस्थान द्वारा पूर्व में भी प्रतिष्ठित कई कंपनियों में बेरोजगारों को नोकरी के अच्छे अवसर उपलब्ध कराए गए है।