वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़।श्रमण संघीय आचार्य डॉ शिव मुनि जी महाराज सा के आज्ञा अनुवर्ती और संथारा साधक प्रज्ञा महर्षि श्री रमेश मुनि जी महाराज सा के शिष्य जैन दिवाकर पूज्य प्रवर्तक श्री विजय मुनि जी महाराज सा का होली चातुर्मास चित्तौड़गढ़ के प्रमुख धार्मिक स्थल खातर महल में होगा।
प्रचार प्रसार मंत्री सुधीर जैन ने जानकारी में बताया कि
बुधवार को श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष हस्तीमल चोरड़िया के नेतृत्व में श्री संघ के पदाधिकारी मंदसौर में विराजित पूज्य प्रवर्तक की सेवा में पहुंचे और चित्तौड़ श्री संघ को होली चातुर्मास प्रदान करने की विनती प्रस्तुत की ।पूज्य प्रवर्तक जी ने श्रीसंघ पदाधिकारियों की विनती स्वीकार कर ली।
श्री संघ प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष हस्तीमल चोरड़िया,मंत्री अजीत नाहर, पूर्व अध्यक्ष सुरेश मेहता,जैन दिवाकर संगठन समिति अध्यक्ष वल्लभ बोहरा,गोटू लाल नाहर, महावीर कांठेड़,कमल बोहरा,देवीसिंह धाकड़ आदि सम्मिलित रहे। पूज्य प्रवर्तक के दर्शन वंदन के बाद सभी श्रावक गण लाभ मुनि नेत्र चिकित्सालय में विराजित प्रवर्तक श्री अरुण मुनि जी महाराज सा आदि ठाणा से चित्तौड़गढ़ पधारने की विनती की व नया गांव में विराजित उप प्रवर्तक श्री सुभाष मुनि जी महाराज सा के भी दर्शन वंदन कर लाभ प्राप्त किया।
गत रविवार 7 फरवरी को श्री संघ की नवगठित कार्यकारिणी की मीटिंग अध्यक्ष हस्तीमल चोरड़िया की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें पूज्य प्रवर्तक का होली चातुर्मास कराने तथा आगामी चातुर्मास आगम ज्ञाता दक्षिण भास्कर वाणी भूषण डॉ श्री समकित मुनि जी महाराज सा के साथ महासती विशुद्धि जी आदि ठाणा का भी चातुर्मास कराने का निर्णय लिया गया। मीटिंग में श्री संघ को मजबूती प्रदान करने हेतु कई सदस्यों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए जिसमें प्रो सीएम रांका, मनसुख पटवारी, हस्तीमल चंडालिया, राकेश पटवारी सुधीर जैन,डॉ आर एल मारु, राकेश सेठिया ,अभय संचेती ऋषभ सुराणा आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
प्रचार प्रसार मंत्री सुधीर जैन ने बताया कि मीटिंग में निर्णय लिया गया कि 25 अप्रैल 2021 को महावीर जयंती के दिन होने वाली पात्रता परीक्षा रीट की तिथि को महावीर जयंती के दिन के बजाय किसी अन्य तिथि को आयोजित किए जाने हेतु जिला कलेक्टर के माध्यम से राज्य सरकार को ज्ञापन दिया जाए