Invalid slider ID or alias.

डूंगला-जिला स्तरीय आदिवासी प्रतिभा सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।

बड़ीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम पंचायत केवल पुरा के स्थित नयाखेड़ा गांव में जिला स्तरीय आदिवासी प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि श्री भंवर सिंह मीणा डेलवास ने आदिवासी प्रतिभा सम्मान समारोह में संबोधित करते हुए कहा गया है कि आदिवासी क्षेत्र में शिक्षा क्षेत्र के बारे में विशेष तौर पर बालक बालिकाओं को पढ़ाई एवं शिक्षा के क्षेत्र में विशेष तौर ध्यान देने की बात कही है।
अध्यक्षता प्रकाश चंद्र मीणा सरपंच केवल पुरा ने कहा समाज को सामाजिक स्तर पर संगठित होकर अपने हक अधिकारों के लिए लड़ना होगा।
विशिष्ट अतिथि लालसिंह मीणा पूर्व उपसरपंच ने कहा कि युवाओं को सामाजिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए
कार्यक्रम के संयोजक शम्भू सिंह मीणा ने कहा कि हमें अंधविश्वास को छोड़कर शिक्षा की और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है, हमारी आय का अधिकांश धन फालतु के कार्या में खर्च हो जाता है, इसे रोकना होगा, सभा को, पंचायत समिति प्रतिनिधि प्रकाश सिंह मीणा, मांगू सिंह मीणा, निर्भय सिंह मीणा ने सम्बोधित किया।
समारोह में 66 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाना था, लेकिन सुबह से लगातार बारिश होने के कारण 45 प्रतिभाओं का सम्मान किया जा सका नारायण सिंह मीणा हाथिपूरा द्वारा 80% से 90% तक अंक प्राप्त करने वाले को 1100 रुपए और 90 % से अधिक अंक प्राप्त करने वाले को 2100 रुपए का नगद पारितोषिक दिया गया, हर समय केलिए तैयार रहूंगा अगले सत्र में देने की घोषणा की गई समारोह में नयाखेड़ा और मुझवा आश्रम के छात्र छात्राओं ने अलग अलग शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की जोरदार प्रस्तुतियां दी गई। जोरदार बारिश का दौरा चलता रहा, बावजूद पूरा पांडाल खचाखच भरा रहा आयोजन समिति के रामदेव सिंह, शोभाग सिंह मीणा, रामेश्वर सिंह मीणा, मिट्ठू सिंह, दिनेश, सिंह नानूराम सुनिल, सज्जन सिंह,अम्बा लाल, लोकेश आदि का विशेष तौर पर अच्छा सहयोग रहा है।
इस कार्यक्रम का संचालन उदय सिंह रावत ने किया।

Don`t copy text!