वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बोली। उपखण्ड के ग्राम पंचायत लाखनपुर में ग्रामीणों के सहयोग से सामूहिक रूप से लाखनपुर व खोहरी के शमशान भूमि में लगभग चार सो पेड़ लगाए गए। जिसमे प्रातः दस बजे से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से सामूहिक रूप से डीजे के साथ पेड़ो की नगर परिक्रमा नाचते गाते कराते हुए खोहरी के भेरू जी महाराज मंदिर के प्रांगण में पहुंचें और वहा बालकानंद महाराज के सानिध्य में और प्रांत प्रचारक बाबूलाल ने पेड़ो का महत्व बताकर पेड़ो की आरती की करवाई।इसके बाद प्रति वर्ष पेड़ लगाने की सामूहिक प्रतिज्ञा ली गई। इसके बाद वृक्षारोपण किया गया। पेड़ महिलाओं के हाथो से लगाए गए। जिससे इस पर्यावरण के कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई।और पेड़ लगाने के साथ साथ एक एक पेड़ की पूर्ण सुरक्षा व पानी की जिम्मेदारी भी महिलाओं ने स्वयं ली है, क्योंकि पेड़ हमारे जीवन के लिए अत्यंत उपयोगी है। ग्रामीणों का सपना है की हमारा गांव भी स्वच्छ व हरा भरा रहे जो दूसरों के लिए प्रेरणा बन सकें।इस पर्यावरण के कार्यक्रम मे सभी समाज के महिला पुरषों ने बढ चढकर भाग लिया। कार्यक्रम में स्थानीय सरपंच सियाराम मीना व सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।