जिले के विभिन्न क्लबों ने अवैध चुनाव के विरोध में राजस्थान फुटबाल संघ के अध्यक्ष एव सचिव को सौंपा ज्ञापन।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिला फुटबाल संघ के विवाद को लेकर जिले के कई राष्ट्रीय खिलाड़ियों और विभिन्न क्लबों के प्रतिनिधियों ने राजस्थान फुटबाल संघ के अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह जसोल एवं राजस्थान फुटबाल संघ के सचिव श्री दिलीप सिंह शेखावत से मुलाकात कर अवैध चुनाव की जाँच रिपोर्ट देने और वर्तमान जिला फुटबाल संघ की सदस्यता निरस्त करने को लेकर ज्ञापन सौंपा।
विभिन्न जिला फुटबाल संघ के क्लबों के पदाधिकारियों ने अपनी मुलाकात के दौरान उन्हें बताया कि जिला फुटबाल संघ की विवादित तदर्थ समिति द्वारा संविधान के विरूद्ध जाकर अवैध चुनाव सम्पन्न कराये थे, जिसकी जानकारी पूर्व में भी राजस्थान फुटबाल संघ को दी गई थी। वहीं इस संबंध में राजस्थान फुटबाल संघ ने इसकी जाँच के लिए कमेटी गठित कर जाँच भी कराई थी लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। इस मुलाकात के दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री मानवेन्द्र सिंह ने समस्त पदाधिकारियों एवं राष्ट्रीय स्तर के फुटबाल खिलाड़ियों को पूरे प्रकरण की जाँच कर न्याय का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि तत्कालीन समय में तदर्थ समिति ने 13 क्लबों के विरूद्ध 22 नये क्लबों का गठन कर दिया था और फर्जी चुनाव करा लिये थे, जिसे लेकर खिलाड़ियों में आक्रोश व्याप्त है और यही कारण है कि पिछले 2-3 वर्षों से जिले में फुटबाल का स्तर लगातार गिरता जा रहा है।
इस मुलाकात के दौरान सनराईज क्लब के शाहीद हुसैन, यूनिटी क्लब के जेपी दशोरा, इलेवन स्टार क्लब के तालिद मोहम्मद, अब्दूला, मोहम्मद रजा, युवराज सिंह, विक्रमसिंह, गोविन्द, सिराज मोहम्मद, फरीद मोहम्मद, राहूल कीर, कमल सिंह, जाहीद, हिमांशु सहित विभिन्न क्लबों के पदाधिकारी और खिलाड़ियों के करीब तीन दर्ज से अधिक प्रतिनिधि मौजूद रहे।