वीरधरा न्यूज़। भूपालसागर @ श्री अशोक शर्मा
भूपालसागर। स्थानीय पंचायत समिति में 24 अगस्त को विशेष योग्यजनों को कृत्रिम अंग प्रदान करने के लिए कैंप का आयोजन किया जायेगा। कैंप प्रभारी व विकास अधिकारी नवीन गौड़ ने बताया की भारत सरकार की एडीप योजना के तहत सांसद चंद्र प्रकाश जोशी के मार्गदर्शन एवं जिला कलेक्टर आलोक रंजन के आदेश अनुसार संपूर्ण चित्तौड़गढ़ जिले में विशेष योग्यजन व्यक्तियों को कृत्रिम अंग प्रदान करने एवं उनके जीवन को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से 21 अगस्त से 31 अगस्त 2024 के मध्य विभिन्न पंचायत समितियों में कैंप का आयोजन किया जा रहा है, इसी क्रम में 24 अगस्त को पंचायत समिति भोपाल सागर में प्रातः 9:30 बजे से एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया जाएगा।
सहायक विकास अधिकारी देवीलाल जाट भोपाल सागर ने बताया कि पंचायत समिति क्षेत्र भोपालसागर के सभी विशेष योग जनों को कैंप में लाकर लाभान्वित करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत ‘ महिला बाल विकास विभाग एवं चिकित्सा विभाग के ग्राम पंचायत स्तरीय कार्मिकों को पाबंध किया गया है, साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों को सूचित कर कैंप में सहयोग प्रदान करने का आग्रह भी किया गया है। इस कैंप में विशेष योग्यजनों को आवश्यक कृत्रिम अंग प्रदान करने के लिए संस्था द्वारा पात्र व्यक्तियों का मौके पर ही हाथों हाथ ऑनलाइन पंजीयन किसी भी कृत्रिम अंग के लिए किया जाएगा। उनको बाद में कैंप रखकर कृत्रिम अंग का वितरण किया जाएगा। यदि किसी विशेष योग्यजन के विकलांगता का प्रमाण पत्र नहीं बना हुआ हैं तो उसके लिए भी विशेष चार डॉक्टरों की टीम उपस्थित रहकर हाथों हाथ उनका विशेष योग्यजन प्रमाण पत्र प्रदान करेगी एवं इनका पंजीयन हाथों हाथ किया जाने के लिए कैंप स्थल पर ई-मित्र की व्यवस्था की गई है। सभी विशेष योग्य जनों से अपील की हैं कि अपने विशेष योग्य जन विकलांगता प्रमाण पत्र, यूडीड प्रमाण पत्र, जन आधार, आधार कार्ड और फोटो वगैरा लेकर कैंप स्थल पंचायत समिति परिसर भोपाल सागर आकर इस कैंप का अधिक अधिक से अधिक लाभ उठाएं।