सावा में खराब रोड से परेशान ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, भदेसर शंभूपुरा रोड जाम किया, वाहनों की लगी कतारे।
वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।
शंभूपुरा से सावा तक का रोड की दयनीय स्थिति को लेकर ग्रामीणों में गुरुवार को आक्रोश फुट पड़ा।
ग्रामीणों ने बताया कि कई समय से यहाँ धूल मिट्टी उड़ने से आमजन परेशान है, यहाँ रहना तक मुश्किल हो रहा है और राहगीरों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन कोई इस ओर ध्यान नही दे रहा, इसे लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फुट पड़ा और सभी गुरुवार सुबह से ही रोड जाम कर रोड पर ही बेठ गए।
ग्रामीणों ने बताया कि रोड ठेकेदार यहाँ रोड खोदकर चला गया और रोज काम के नाम पर बहाने बाजी कर रहा जिससे क्षेत्र में हालात दयनीय हो रहे है, यहाँ रोड पर पड़ी गिट्टी से भी रोज हादसे हो रहे है, उड़ती धूल मिट्टी से फसले खराब हो गई और आगे चलने वाले वाहन तक नजर नही आते है जिससे यह रोड हादसों का कारण बन रहा है।
मौके पर शंभूपुरा पुलिस भी पहुची समझाई की लेकिन ग्रामीण ठेकेदार को मौके पर बुलाने की बात पर अड़ गए और कहा कि जब तक ठेकेदार मौके पर आकर काम चालू नही करता जाम नही खोला जाएगा।
मौके पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और वाहनों की कतारे लग गई।