वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।
डूंगला। उपखण्ड के कृष्ण नगर आलाखेड़ी गांव के राधा-कृष्ण मन्दिर पर पन्द्रह दिवसीय झूला महोत्सव गुरुवार रात्रि को भक्तिमय वातावरण में शोभायात्रा के साथ सम्पन्न हुआ।
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अम्बालाल मेनारिया आलाखेड़ी ने बताया कि आयोजन के तहत सॉवलिया धाम मूंगाणा के संत अनुजदास महाराज ने कहा कि भगवान सावन मास झूला महोत्सव से अत्यंत प्रसन्न होते हैं उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को धर्म से जोड़िए मन्दिर से जोड़िए सतसंग से जोड़िए गो सेवा करिये, धर्म के लिए जागो भगवान के अवतार का मूल कारण धरती पर गो रक्षा धर्म की रक्षा के कारण आते हैं, हम सब में भारत राष्ट्र के प्रति प्रेम होना चाहिए।
झूला महोत्सव के तहत प्रतिदिन मन्दिर में भाँति भाँति की झांकिया सजाकर ठाकुरजी के बाल रूप को विराजित कर झुलाया गया। आयोजन के तहत प्रतिदिन ठाकुरजी को महाप्रसाद का भोग लगाकर रात्रि 11 बजे महाआरती के बाद श्रद्धालुओं में महाप्रसाद का वितरण किया गया।