नागौर-प्रतिभा उम्र से नहीं बल्कि समर्पण व मेहनत से पहचानी जाती है: गौड सेवन डेज स्मार्ट अकैडमी के विद्यार्थियों ने इंटर स्टेट प्रतियोगिता में दिखाया दम।
वीरधरा न्यूज़।नावा सिटी@ श्री मनोज गंगवाल।
नावा सिटी।उपखंड मुख्यालय स्थित सेवन डेज स्मार्ट अकैडमी के विद्यार्थियों ने हाल ही में आयोजित इंटर स्टेट प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और विद्यालय का नाम रोशन किया। स्कूल डायरेक्टर लक्की गौड ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्कूल के पांच विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया जिनमें नर्सरी से काशवी नृत्य, यूकेजी से सात्विक कविता, पहली कक्षा से आरोही कविता, तीसरी कक्षा से वीरा भजन व पांचवी कक्षा से सात्विक नृत्य के लिए शामिल थे। प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने अपने-अपने क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया इनमें से दो विद्यार्थियों का चयन दूसरे राउंड के लिए हुआ जहां उन्होंने अपना और बेहतरीन प्रदर्शन किया तीसरी कक्षा की वीरा ने भजन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाकर पूरे इंटर स्टेट प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। वीरा की सफलता ने न केवल परिवार बल्कि विद्यालय को भी गर्वित महसूस करवाया है। यह प्रतियोगिता पूरी तरह से ऑनलाइन आयोजित की गई थी जिसमें भाग लेने वाले बच्चों ने अपनी तैयारी और समर्पण का उदाहरण प्रस्तुत किया। गौड ने कहा की वीरा के तीसरे स्थान की पोजीशन ने साबित कर दिया की प्रतिभा उम्र से नहीं बल्कि समर्पण व मेहनत से पहचानी जाती है।
प्रतिभागी विद्यार्थियों को विद्यालय के द्वारा सर्टिफिकेट मोमेंटो से प्रोत्साहित किया गया।