अकादमी का लेखक से मिलिए कार्यक्रम 30 को। राजस्थान साहित्यिक आंदोलन के जनक अनिल सक्सेना से डाॅ रीना मेनारिया करेंगी संवाद।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राजस्थान साहित्य अकादमी का लेखक से मिलिए कार्यकम का आयोजन 30 अगस्त को सुबह चित्तौड़गढ़ में होगा।
राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर के सचिव डाॅ.बसंत सिंह सोलंकी ने बताया कि अकादमी का लेखक से मिलिए कार्यक्रम 30 अगस्त को चित्तौड़गढ़ में होगा। इस कार्यक्रम में राजस्थान साहित्यिक आंदोलन के जनक वरिष्ठ साहित्यकार अनिल सक्सेना से उदयपुर की साहित्यकार डाॅ. रीना मेनारिया संवाद करेंगी।
डाॅ. सोलंकी ने बताया कि लेखक से मिलिए कार्यक्रम एक दिवसीय होगा। कार्यक्रम के दो सत्र होंगे। प्रथम सत्र में लेखक अपनी सृजन प्रक्रिया, कृतित्व की विस्तार से जानकारी देंगे। अपनी चुनिंदा रचनाओं का पाठन भी करेंगे। द्वितीय सत्र में उपस्थित श्रोताओं के सवालों पर अपने विचार प्रकट करेंगे।
इस आयोजन की व्यवस्था राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के प्रदेश महासचिव शाश्वत सक्सेना करेंगे। उल्लेखनीय है कि साल 2023 में राजस्थान साहित्य अकादमी ने साहित्यकार अनिल सक्सेना का कहानी संग्रह ‘आख्यायिका‘ का प्रकाशन किया है।