Invalid slider ID or alias.

डूंगला-आलाखेड़ी में देर रात तक बही भजन सरिता।

वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।


डूंगला।डूंगला उपखण्ड के कृष्ण नगर आलाखेड़ी गांव में 15 दिवसीय झूला महोत्सव के तहत मंगलवार रात्रि को भजन संध्या का आयोजन किया गया।

पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अम्बालाल मेनारिया आलाखेड़ी ने बताया कि श्री राधा कृष्ण भगवान के मंदिर पर चल रहे 15 दिवसीय झूला महोत्सव के तहत भजन गायक सूरज चौबीसा निमड़ी उदयपुर ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। भजन संध्या तड़के तक चली। सूरज चौबीसा के भजनों पर श्रोता अपने आप को थिरकने से रोक नहीं पाए। भजन संध्या का शुभारंभ गणपति वंदना से किया। उन्होंने सोना रुपाला महल आलाखेड़ी में अजब बण्या, चारभुजा रा नाथ म्हारा आलाखेड़ी रा नाथ, फुलड़ा ले आ मालीडा मारे घरे आवेला भगवान, थारी चाकरी में चूक कोनी राखू मारा सावरियां, सेठ सांवरो बड़ो दयालु कर दे बेड़ा पार, बनवारी तेरी यारी ने दीवाना बना दिया, रथड़ो धीरे धीरे हाको सांवरा वृद्धावन ले चाल, मारवाड़ को पीर बानियों गई समंदरा तीर, आलाखेड़ी में बैठा म्हारा राधा कृष्ण भगवान बैठा आसन ढाल, पर ग्रामीणों की वाहवाही लूटी।

7 अगस्त से शुरू हुए झूला महोत्सव में प्रतिदिन नई नई झाकियां सजाई रही हैं। झूला महोत्सव का समापन 22 अगस्त गुरुवार को ठाकुर जी की भव्य शोभा यात्रा के साथ संप्पन होगा।

Don`t copy text!