वीरधरा न्यूज़। डूंगाला@ श्री मोहन दास वैरागी।
डुगला।उपखंड अधिकारी ईश्वरलाल खटीक के समक्ष भील समाज के गणमान्य नागरिकों ने 21 अगस्त बंद आह्वान का समर्थन नहीं करने का एक ज्ञापन सोपा।
ज्ञापन में बताया गया कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा आरक्षण को लेकर जो ऐतिहासिक निर्णय दिया गया है भील समाज उस निर्णय का सम्मान करता है स्वागत करता है।
ऊंकार लाल भील सांगरिया ने बताया कि भील समाज की उचित मांग है भील समाज को अनुसूचित जनजाति वर्ग में से 6 प्रतिशत अलग से आरक्षण दिया जावे।
आज दिन तक आरक्षण का भील समाज का कोई लाभ नहीं मिला है।
उत्तर पूर्वी राजस्थान के सक्षम जाति विशेष ने ही अनुसूचित जनजाति आरक्षण का लाभ उठाया है आज भी भील समाज के पढ़े लिखे युवा बेरोजगार है राज्य सरकार व केंद्र सरकार की भर्तियों में भील समाज को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाया है।
ज्ञापन देने में विमल कुमार भील, किशन लाल भील सांगरिया, कैलाश कुमार चतरूखेड़ा, किशन लाल भील अरनिया नारायण लाल भील नंगावली आदि भील समाजजन उपस्थित रहे।