तहसीलदार कानोड़ को दिया ज्ञापन, राजस्थान भील विकास समिति कानोड 21 अगस्त को भारत बंद का समर्थन नहीं करेगा
वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।
डूंगला।माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा आरक्षण को लेकर जो ऐतिहासिक निर्णय दियाvtd गया है भील समाज उस निर्णय का सम्मान करता है स्वागत करता है।
देवी लाल भील अचलाना ने बताया कि भील समाज की उचित मांग है भील समाज को अनुसूचित जनजाति वर्ग में से 6 प्रतिशत अलग से आरक्षण दिया जावे।
आज दिन तक आरक्षण का भील समाज को कोई लाभ नहीं मिला है।
उत्तर पूर्वी राजस्थान के सक्षम जाति विशेष ने ही अनुसूचित जनजाति आरक्षण का लाभ उठाया है आज भी भील समाज के पढ़े लिखे युवा बेरोजगार है, राज्य सरकार व केंद्र सरकार की भर्तियों में भील समाज को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाया है।
ज्ञापन देने मे मांगी लाल भील, गणेश भील भागल , देवी लाल भील अचलाना, नारायण लाल भील नंगावली, किशन लाल भील सांगरिया, कैलाश कुमार भील चतरूखेड़ा, किशन लाल भील अरनिया, विमल कुमार भील, ऊकार लाल भील सांगरिया आदि भील समाजजन उपस्थित रहे।