वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।
डूंगला। उपखण्ड के कृष्ण नगर आलाखेड़ी गांव में 15 दिवसीय झूला महोत्सव परवान पर हैं।
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अम्बा लाल मेनारिया आलाखेड़ी ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप को चन्दन के झूले में झूला झुलाया जा रहा है। प्रतिदिन मन मोहक झाकियां सजाई जा रही हैं। कार्यकर्म के तहत भजन, कीर्तन, कथा, प्रवचन चल रहें है। मेनारिया ने बताया कि आयोजन के तहत शनिवार को मंच एक स्वर अनेक भजन संध्या आयोजित हुई जिसमें क्षेत्र के भजन गायक जयचंद अहीर बिहारीपुरा, अशोक गोड़ डूंगला, हरीश सेन, वर्धिचन्द सुथार, नरेंद्र तेली, सुरेश शर्मा कटेरा, राधेश्याम शर्मा कटेरा, मोहन लाल तेली सहित कई गायक कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दीं। रविवार को भगवान को 56 भोग अन्नकूट का भोग लगाया गया। इस अवसर पर श्री रामद्वारा आनंद धाम बड़ीसादड़ी के स्वामी अनन्त राम महाराज ने अपने प्रवचनों में सच्चाई और धर्म का साथ देने की प्रेरणा दी उन्होंने कहा कि आज कृष्ण नगर आलाखेड़ी गांव को वृधावन धाम कहे तो कोई अतिशोक्ति नही होगी, लेकिन हमें अपनी भारतीय संस्कृति की इस अमूल्य विरासत को जीवित रखना होगा। हमारा भारत देश ऋषियों व संतो का देश है। आयोजन के अवसर पर सोमवार को भजन संध्या हुई जिसमें प्रकाश दास वैष्णव आकोला गढ़ ने भजनों की प्रस्तुतियां दीं।
बुधवार को मूंगाणा धाम के संत श्री अनुज दास महाराज के प्रवचन होंगे।
झूला महोत्सव में पूर्व विधायक ललित कुमार ओस्तवाल, जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ तातेड, जिला परिषद सदस्य रवि मेनारिया, एलवा माता विकास समिति अध्यक्ष नारायण लाल व्यास सहित कई गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की।
झूला महोत्सव में आस पास के गांवों सहित दूर दराज से भी दर्शनार्थी पहुँच रहे है।