वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।
डूंगला। उपखण्ड क्षेत्र के देलवास निवासी रामेश्वर लाल मीणा पिता डालू मीणा अपनी पत्नी रामकन्या के साथ अपने गांव से उदयपुर जिले के कुराबड जा रहे थे कि भिंडर थाना क्षेत्र के उमेदपुरा गाँव के निकट सामने से आ रहे अनियंत्रित मोपेड सवार की टक़्कर से दोनो पति पत्नी गंभीर घायल हो गये जिसकी सूचना मिलते ही भिंडर थाना पुलिस मौक़े पर पहुंची ओर गंभीर घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से भिंडर हॉस्पिटल लेकर गये जँहा पर गंभीर घायल रामेश्वर लाल मीणा को उदयपुर रेफर कर दिया, जहाँ आज सुबह उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सपूर्द किया गया जिसका देर शाम को गाँव देलवास मे गमगीन माहौल मे अंतिम संस्कार कर दिया गया।
परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया, जिसने भी घटना की बात सुनी वह सकते मे आ गये ओर पूरे गाँव मे चूल्हे तक नहीं जले, इस दुःखद घटना के बाद देलवास गाँव मे राखी का त्योहार फीका पड़ गया।
परिवार का इकलौता सहारा था
मृतक रामेश्वर लाल मीणा की दो पत्नियां होकर एक संतान पुत्र पुरी तरह से विकलांग है और दूसरा पुत्र कम उम्र का होकर बेहद गरीब परिवार है, मृतक रामेश्वर लाल परिवार मे कमाने वाला यही था अब रामेश्वर लाल की मृत्यु होने से परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट गया, परिवार की माली हालत काफी कमजोर होकर दयनीय स्थिति है ।
अब इस परिवार को सरकारी सहायता और किसी भामाशाह की जरूरत है, ताकि बच्चों का पालन पोषण हो सके, मदद नहीं मिलने कि स्थिति मे परिवार कि हालात और भी ज्यादा बिगड सकती है और भूखे मरने कि नौबत तक आ सकती है, इसलिए ग्रामीणों ने भी जल्द इस परिवार कि मदद कि गुहार लगाई है।