वीरधरा न्यूज़।करौली@ श्री अजीम खान चिनायटा।
हिंडौन सिटी।उच्चतम न्यायालय के आरक्षण के फैसले को लेकर एससी, एसटी के समस्त प्रतिष्ठित लोगों की विशाल महापंचायत का आयोजन बयाना रोड जाटव बगीची में पूर्व प्रधान शिवराज मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। एससी एसटी महापंचायत में आगामी 21 अगस्त 2024 को भारत बंद को लेकर सुबह 11 बजे जाटव बगीची हिंडौन में इकट्ठा होंगे जहां से उपखंड अधिकारी हिंडौन सिटी को ज्ञापन दिया जाएगा। एससी ,एसटी महापंचायत एक विशेष निर्णय लिया गया जिसमें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आरक्षण बचाओ समिति का गठन हुआ। हिंडौन विधानसभा के प्रतिनिधित्व करौली धौलपुर सांसद भजनलाल जाटव ,विधायक हिंडौन अनीता जाटव ,नगर परिषद सभापति हिंडौन बृजेश कुमार जाटव एवं प्रधान पंचायत समिति हिंडौन विनोद कुमार जाटव एवं श्रीमहावीरजी प्रधान उनके साथ ही निर्धारित समिति इस आंदोलन का नेतृत्व करेगी। जाटव बगीची की इस महापंचायत में सेवानिवृत्ति जिला शिक्षा अधिकारी ताराचंद जाटव ,आदिवासी मीणा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर मुंदरी, तेज सिंह महावर ,बत्ती लाल मीणा, रामचरण खुरसटपुरिया, नेमीचंद तेसगांव, अमर सिंह जाटव, राष्ट्रपति पुरस्कृत पूरणमल जाटव, धर्म सिंह सरपंच, रिंकू खेड़ी हेवत ,अशोक मिल्कीपुर ,हरिचरण सरपंच, सुरेश करसोलिया, परसोत्तम बंसीवाल, समय सिंह फौजी संतराम वर्मा, फूल सिंह गुरुजी, मनीष जाटव, अश्वनी, बाबूलाल बंसीवाल, रमेश तिवारा आदि सैकड़ो की तादाद में लोग मौजूद रहे।