Invalid slider ID or alias.

जिला विशेष टीम ओर भादसोड़ा पुलिस की सयुक्त कारवाही, 364 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ और उपकरण जप्त कर 1आरोपी डिटेन।

वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़@ डेस्क।


दीपक भार्गव पुलिस अधीक्षक चित्तौरगढ़ ने बताया कि जिले में अवैध तरीके से होटल ढाबो पर अवैध तरीके से केमिकल और पेट्रोलियम पदार्थ टैंकरों के चालकों से मिली भगत कर टैंकरों से चोरी छुपे निकालते है, उक्त माफियाओ को चिन्हित कर कारवाही हेतु आज दिनांक 10 फरवरी को तृप्ति विजयवर्गीय अति.पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विशेष टीम प्रभारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में पवन कुमार हैड कानी मय टीम और थाना भादसोड़ा से सुरेन्द्र सिंह हैड कानी मय टीम के श्री सांवलिया पंडित भोजनालय होटल नरब्दिया रोड पहुंचे, जहा पर होटल को चैक किया तो वहां पर जरिकेनो में 340 लीटर बेंजीन पेट्रोलियम पदार्थ भरा हुआ मिला और 1 जरीकेन में 24 लीटर पेट्रोल भरा हुआ मिला, एक थैली में 1 किलो लाल मीठा कलर भरा हुआ मिला और पेट्रोलियम पदार्थ चोरी करने के उपकरण नोजल पाइप, 2 जार,एक किमा और अन्य उपकरण जप्त किए, उक्त होटल मालिक को उक्त पेट्रोलियम पदार्थ केमिकल कलर के अपने कब्जे में रखने के बारे में अनुज्ञा पत्र के बारे में पूछा तो नहीं होना बताया जिसको डिटेन कर नाम पता पूछा तो मुरलीधर पिता ओमप्रकाश छिपा निवासी बागुंड थाना भादसोड़ा होना बताया जिससे उक्त पेट्रोलियम पदार्थ के बारे में पूछा तो उसने बताया बताया कि बेंजीन पेट्रोलियम पदार्थ टैंकरों के ड्राइवरों से मिलीभगत कर सस्ते दामों में टैंकरों से चोरी छुपे निकाल कर उसमें लाल मीठा कलर मिला कर पेट्रोल जैसा बना कर बाइक वालों को उचे दामों में बेच देते है जिसपर उक्त पेट्रोलियम पदार्थ और होटल मालिक को डिटेन कर आगे की कारवाही के लिए जिला रशद विभाग को सूचित किया गया है। जिनके द्वारा नियमानुसार कारवाही की जा रही है।

Don`t copy text!