Invalid slider ID or alias.

भालोट में कवि सम्मेलन थोड़ा सा सम्मान दिला दो इंकलाब के नारे को: अंशुमान आजाद।

वीरधरा न्यूज़। बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।


बिनोता।समीवर्ती गाँव भालोट में बजरंग दल विहिप संघठन एवम ग्राम वासियों के सहयोग से अखंड भारत दिवस के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन के

मुख्य अथिति विहिप जिला मंत्री भरत पालीवाल, विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत, खोडीप सरपंच अशोक कुमावत, भालोट विहिप नगर अध्यक्ष जगदीश डांगी, सचिन नारायण डांगी, नारायण हिन्दू, लोकेश, शिवलाल, अनिल, अर्जुन सालवी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कवि सम्मेलन से पूर्व आयोजक मण्डल के सदस्यो द्वारा अतिथियों एवम मंचासीन कवियों का उपरना पहना कर स्वागत अभिननन्दन किया गया। सरस्वती वंदना के साथ काव्य पाठ प्रारम्भ हुवा

कवि सम्मेलन में कवि सोहन लाल चौधरी ने अररर पन्ना काली वा कविता पढ़कर राजस्थानी मिट्टी का शौर्य गान किया, अंशुमान आजाद थोड़ा सा सम्मान दिला दो इंकलाब के नारे को ने अजय हिन्दुस्तनी ने ओज की कविता में जोश भरा, तो कमलेश शर्मा ने हास्य के माध्यम से लोगो को ठहाके लगवाए, बूँदी से आए लक्ष्मण शर्मा ने राजनीति पर व्यंग करते हुए कहा ‘सरकारा में चोर छे या सरकारा चोर ‘, दीपक नामदेव ने कन्या भ्रूण हत्या पर कविता पढ़ जनजागृति का काम किया, योगेश त्रिपाठी ने प्रभु राम की कविता पढ़ समा बांधा कवि सम्मेलन का संचालन कवि अंशुमान आजाद ने किया।

Don`t copy text!