वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।
डूंगला। उपखण्ड के कृष्ण नगर आलाखेड़ी गांव में 15 दिवसीय झूला महोत्सव जारी हैं।
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अम्बा लाल मेनारिया आलाखेड़ी ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप को चन्दन के झूले में झूला झुलाया जा रहा है। प्रतिदिन मन मोहक झाकियां सजाई जा रही हैं। कार्यकर्म के तहत भजन, कीर्तन, कथा, प्रवचन चल रहें है। झूला महोत्सव टीम ने बताया कि आयोजन के तहत सोमवार को एक शाम झूले सरकार के नाम भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें भजन गायक भरत जोशी मेनार व भजन गायक रमेश जाट खालातोड़ ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। बुधवार को भजन गायक राजेश गिरी गोस्वामी रोजड़ा चित्तौड़ गढ़ ने भजनों की प्रस्तुतियां दीं, 15 अगस्त गुरुवार को विशाल भजन संध्या आयोजित हुई, जिसमें गायक भेरूलाल भाट द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई जिसमें श्रोता मंत्रमुग्ध होकर भजनों पे अपने आप को थिरकने से रोक नहीं पाए। इसी तरह 16 अगस्त शुक्रवार को मेवाड़ पीठाधीश स्वामी श्री सुदर्शनाचार्य महाराज गोपाल आश्रम बड़ीसादड़ी ने अपने प्रवचन में कहा कि सनातन धर्म में सबसे ज्यादा पुण्य मिलता है वह माता पिता के आशीर्वाद से अतः हमें माता पिता, गुरु व बड़ो का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेना चाहिए, उन्होंने कहा कि हानि लाभ जीवन मरण यश अपयश सब भगवान के हाथ में है हमे तो सिर्फ अच्छे कर्म करते रहना चाहिए व इसी तरह हर वर्ष झूला महोत्सव बड़े धूम धाम से मनाते रहें।
शनिवार को डूंगला क्षेत्र के कई भजन गायकों द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए।
रविवार को श्री राम द्वारा बड़ीसादड़ी के स्वामी अनंतराम महाराज प्रवचन करेंगे व ठाकुर जी को 56 भोग अन्नकूट का भोग लगाया जाएगा। झूला महोत्सव का आयोजन विगत 25 वर्षो से अनवरत श्री राधा कृष्ण मंदिर मण्डल कृष्ण नगर आलाखेड़ी व समस्त ग्रामवासियों के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम में आस पास के गावों सहित दूर दराज से भी दर्शनार्थी पहुंच रहै है।