Invalid slider ID or alias.

आकोला व संगेसरा में वृद्धावस्था शिविर का आयोजन किया गया।

 

वीरधरा न्यूज़। आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।

आकोला। आयुर्वेद विभाग आयुर्वेद औषधालय आकोला एवं क्षेत्र के संगेसरा में आयुष्मान आरोग्य मंदिर में वृद्धावस्था जन्य होने वाले रोगों के उपचार हेतु बुधवार को शिविर का आयोजन किया गया। आयुर्वेद विभाग एवं राष्ट्रीय आयुष्मान मिशन राजस्थान के सौजन्य से किया गया।
आकोला शिविर प्रभारी डॉ. कमलेश कुमार गुर्जर
कंपाउण्डर ममता तैली ने बताया कि आकोला शिविर में 72 रोगियों को परामर्श तथा निशुल्क बुजर्गो का बीपी, सुगर की जांच की गयी। तथा 200 व्यक्तियों को निशुल्क काढ़ा वितरण किया गया। वहीं दूसरी ओर आयुष्मान आरोग्य केंद्र संगेसरा के चिकित्सा प्रभारी डॉ. मुकेश शर्मा के द्वारा शिविर में उपचार किया गया अन्य स्टाफ में नर्स अनुराधा, डॉक्टर महिपाल सिंह, डॉक्टर शांति, आशा सहयोगिनी पूजा गर्ग, पुष्पा सुथार, चंदा सेन आदि ने सेवाएं दी। समाज सेवक विकास मेहता, पंकज खटीक, नक्षत्रमल सोनी ने शिविर का अवलोकन किया। शिविर में विभिन्न प्रकार के रोगों की खून की निशुल्क जांच की गई तथा रक्तचाप, मधुमेह , हीमोग्लोबिन आदि की निशुल्क जांच की गई एवं अनेक प्रकार के रोगों का जैसे नेत्र रोग, वात रोग, संधि रोग, मधुमेह रक्तचाप, दुर्बल आदि रोगों का उपचार कर परामर्श दिया गया। शिविर में 65 लोगों ने उपचार करवाया।

Don`t copy text!