वीरधरा न्यूज। आबरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।
माउंट आबू। 14 अगस्त को अर्बुदा देवी मंदिर पुजारी भरत रावल द्वारा पर्यावरण को बचाने वह प्लास्टिक प्रदूषण को नियंत्रित करने हेतु एवम लोगों में जागृति लाने व माउंट आबू को प्लास्टिक प्रदूषण से सुरक्षित करने हेतु एक छोटा सा प्रयास किया गया, जिसमें मंदिर परिवार द्वारा 5000 थैलिया कपड़े की बनवाई और उपखंड अधिकारी गौरव रविंद्र सालुंखे उपखंड कार्यालय माउंट आबू द्वारा प्लास्टिक नियंत्रण हेतु कपड़े की इन थैलियां का विमोचन किया गया।
उन्होंने बताया कि मंदिर परिवार द्वारा किया गया यह जन सहयोग प्रशंसनीय है और पर्यावरण को सुरक्षित करने हेतु एक सही कदम है मंदिर परिवार का यह प्रयास अन्य आबू के प्रबुद्ध नागरिकों को भी प्रेरित करेगा। इन थैलियो को हमारे आबू के चेक पोस्ट पर वितरण हेतु रखा जाएगा आने वाले पर्यटकों को एक थैली व गार्बेज बैग भी उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे आबू में प्लास्टिक प्रदूषण रोका जा सके। श्री अर्बुदा देवी जी मंदिर पर आने वाले दर्शनार्थियों को भी प्लास्टिक उपयोग न करने के संदेश के साथ यह थैलियां वितरित की जाएगी।
इस विमोचन के समय पुजारी भरत रावल, प्रवीण रावल भंवर लाल पराडिया, निंबाराम चौधरी, मनोज भोजक, जयेश रावल, कमलेश सोनी उप तहसीलदार चिरंजीव झा उपस्थित रहे।