वीरधरा न्यूज। आबरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।
आबूरोड। भाजपा नगर मण्डल के तत्वाधान में सेठ परसादीलाल जी धर्मशाला में मंडल अध्यक्ष मनीष परसाई की अध्यक्षता में भांजपा जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी, मार्गदर्शक बाबूभाई पटेल, नगरपालिका अध्यक्ष मगनदान चारण, अनुसूचित मोर्चा प्रदेश मंत्री सुरेस सिंदल, जिला मंत्री अनुराधा जैन, पूर्व मण्डल अध्यक्ष भूपेंद्र सम्बरीया के सानिध्य में विभीषिका दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ।
सर्वप्रथम मण्डल महामंत्री दिपेश अग्रवाल ने मंचासीन अतिथियों से भारत माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत कराई, तत्पश्चात मंचासीन अतिथियो का भाजपा के दुपट्टे से स्वागत एवम सम्मान कराया।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष मनीष परसाई ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2021 में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।अगस्त 1947 को मिली आजादी से एक दिन पहले हुए भारत के विभाजन और उस त्रासदी में मारे गए एवं पीड़ित लाखों लोगों की याद में बीजेपी 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाती है।आज का दिन
इतिहास के सबसे क्रूर प्रकरण के दौरान अमानवीय पीड़ाओं का सामना करने वाले, जीवन खो देने वाले और बेघर हो जाने वाले लाखों लोगों जो प्रभावित हुए,उनके साहस और बलिदान को श्रद्धांजलि देने के दिन है।
जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी ने कहा आज के दिन लाखो लोगों ने अत्यंत अमानवीय यातनाएं सही, पलायन के निर्दय कष्ट उठाए, अपने परिश्रम से कण-कण जोड़कर बनाए घर-द्वार, संपत्ति से वंचित हो गए, असंख्य लोगों ने जीवन खो दिया।
आज उन सभी को श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाने का निर्णय हमें उन समस्त काले अध्याय व घटनाओं का स्मरण कराता है, यह हमारे महान राष्ट्र को अखंड, शक्तिशाली व महान होने की दिशा में अग्रसर करेगा।
राजनीतिक स्वार्थ के लिए भारत को जिस तरह बांटा गया, उसने देश के मन पर एक ऐसा घाव कर दिया जो आज भी जीवित है।
वरिष्ठ बाबूभाई पटेल व सुरेश सिंदल ने कहा इस त्रासदी से प्रभावित नागरिकों के संघर्ष और बलिदान को याद करते हुए, आइए उनसे प्रेरणा लें और अपने देश की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के प्रति अपने अटूट संकल्प को दोहराएं।
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष मनीष परसाई,महामंत्री दिपेश अग्रवाल, राधेश्याम शाक्य, हरेंद्र सिंह,कार्यक्रम संयोजक प्रेमसिंह लोधा, सहसंयोजक अशोक माली,मण्डल उपाध्यक्ष मुकेश मोदी,राजेन्द्र गहलोत, रमेश बंजारा, मंत्री देवेन्द्र निगम,राजीव मारु, मीडिया प्रभारी पुलिन छंगाणी, पार्षद इम्मामुदिन घोषी, रितेश सिंह,आबू मार्बल असोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शांति भाई पटेल, आबु मार्बल असोसिएशन के अध्यक्ष स्वंय उपाध्याय, सूर्य प्रताप सिंह,अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष लतीफ खान, भेरूलाल गोयल,विक्रम सिंह, गोविंद भाई,सागर राणा, अविनाश लोधा,शिवम विश्नोई, महिला मोर्च की सुशीला गहलोत, लीला देवी आदि उपस्थित रहे।