वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।
डूंगला।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना एवम जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार 13 से 15 अगस्त 24 तक हर घर तिरंगा फहराने को लेकर माहौल तैयार करने तथा देश के स्वतंत्रता दिवस पर्व पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सभी नागरिकों के जुड़ाव को लेकर प्रेरित किया जाना है।
इस संदर्भ में मंगलवार को तिरंगा रैली का आयोजन हुआ।
आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में उपखंड अधिकारी द्वारा बताया गया कि मंगलवार 13 अगस्त को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डूंगला के प्रांगण से 12 बजे रैली प्रारम्भ हुई। रैली में विद्यालय के लगभग 500 छात्र छात्राओ ने भाग लिया। इसके साथ आगंनबाड़ी कार्यकर्ता राजीविका सदस्य राजकीय अधिकारी एवं कर्मचारी आशा सहयोगिनी व्यापार संघ के साथ मे डुंगला के ग्रामीणों की भागीदारी रहीं।
तिरंगा यात्रा में छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से संबंधित झांकी सजाई गई। जिसमें आमजन को देशभक्ति के संबंध में संदेश दिया गया।
रैली का समापन डूंगला मुख्य बस स्टैण्ड पर किया गया। जहाँ भागीदारियों के सेल्फी लेने हेतु सेल्फी प्वाईंट पर सेल्फी लेते दिखे। इस मौके पर शहिदों के परिवारजनों को सम्मानित किया गया। रैली समापन पर मानव श्रृंखला बना कर तिरंगा शपथ दिलाई गई।
आयोजित कार्यक्रम में उपखंड स्तर के विभिन्न अधिकारी कार्यक्रम के अनुसार अपनी अपनी भूमिका निभाई। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डूंगला थानाधिकारी मय जाब्ता के उपस्थित रहे।