Invalid slider ID or alias.

धनेतकलां स्कूल में हर घर तिरंगा अभियान मनाकर स्वाधीनता दिवस समारोह की तैयारियाँ को दिया अंतिम रूप।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़। ग्रामीण अंचल के विद्यालय राउमावि धनेतकलां में भी 78वें स्वाधीनता दिवस समारोह की तैयारियाँ जोरों पर है। ग्राम पंचायत के सहयोग से तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई। विद्यार्थियों ने कार्यवाहक प्रधानाचार्य उषा भारद्वाज के निर्देशन एवं राजेंद्र दशोरा के नेतृत्व में मार्च पास्ट, व्यायाम प्रदर्शन सहित आग के गोले से निकलना, पिरामिड निर्माण आदि साहसिक करतब एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का अभ्यास हुआ।
वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सतीश जोशी एवं व्याख्याता देवेंद्र सिंह चौहान ने मार्च पास्ट की तैयारी को अंतिम रूप दिया।
अध्यापक भंवर सिंह चौहान एवं नीतू जागृत के नेतृत्व में व्यायाम प्रदर्शन, व्याख्याता राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, अजीत कुमार, परमेश्वर लाल, किशन लाल ने साहसिक करतब करवाये।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की पूर्व तैयारी वरिष्ठ अध्यापिका कमलेश राणावत के निर्देशन में सुनीता शर्मा, उषा श्रीमाली, सरला त्रिपाठी, मोनिका तिवारी द्वारा करवाई गई। हर घर तिरंगा थीम पर हाथ में तिरंगा लेकर राउमावि धनेतकलां एवं बालिका विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ गांव में रैली निकाली गई। निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन व्याख्याता सुमन मीणा द्वारा करवाया गया। रिकॉर्ड संधारण एवं ऑनलाइन कार्य वरिष्ठ कार्यालय सहायक विनोद कुमार एवं वर्षा ठठेरा द्वारा किया गया।

Don`t copy text!