वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर। जिलेभर में तीन दिन से बारिश का दौर लगातार जारी है। जिसके चलते नदी नाले उफान पर हैं। बरसाती नालों ने भी रौद्र रूप धारण कर रखा है। लगातार हो रही बरसात में कई जगह विकट हालात पैदा कर दिए हैं। जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है ।
जिला मुख्यालय के निकट खंडार रोड कुशालीपुरा स्थित जति धाम आश्रम पर डिग्गी कल्याण पैदल यात्रा पर जाने वाले सो से अधिक श्रद्धालु यात्री बरसाती नाले का पानी तेज आने के कारण आश्रम में फस गए। जिसकी सूचना लोगो ने पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन को दी तो, वहा से निर्देश मिलते ही शहर पुलिस चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह, सिविल डिफेंस इंचार्ज देवहंस गुर्जर टीम के साथ मौके पर पहुंचे। साथ में कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस तथा सिविल डिफेंस के साथ ही पुलिस मित्र सुभम सीठा सहित स्थानीय लोगो के संयुक्त प्रयासों से जती धाम में फंसे हुए यात्रियों को कड़ी मशक्कत करके सकुशल सुरक्षित बाहर निकाला ।
वही इस रेस्क्यू के दौरान वतन फाउंडेशन टीम के साथियों ने पुलिस और सिविल डिफेंस टीम के साथ यात्रियों को निकलवाने में मदद की।
इस दौरान रेस्क्यू टीम को बताया गया कि इन यात्रियों में से कुछ यात्री स्वयं नाला पार करने लगे तो उनमें से एक महिला बह गई, जिसको लोगो ने तलाश भी किया लेकिन महिला नही मिली।उसके बाद पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और पानी में बही महिला के शव को निकाला।पानी में डूबने के कारण महिला की मौत हो गई। मृतक महिला कल्लो आदिवासी निवासी टारडा जिला श्योपुर मध्य प्रदेश की बताई जा रही है। मृतक महिला का शव कोतवाली पुलिस ने सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचाया।
रेस्क्यू के दौरान शहर पुलिस चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह, पुलिस मित्र सुभम सीठा एवं सिविल डिफेंस टीम इंचार्ज देवहंस गुर्जर,कमलेश पूर्विया, पैगाम,परवेज,गणेश चौधरी, कमलेश मीणा, देशराज, हंसराज, सूबेदार, नेन्नुलाल, राजेश, वतन फाऊंडेशन के मोइन खान नरेन्द्र शर्मा सहित कई आमजन मौजूद रहे।
रविवार को भी जिला मुख्यालय के ठींगला में पूरे वेग से बह रहे लटिया नाले में एक युवक बह गया था।