Invalid slider ID or alias.

सिरोही- उपखण्ड अधिकारी और अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर बूंदी वितरण टेंडर में गड़बड़ी का जाताया अंदेशा सरकारी कर्मचारी की निगरानी में बनाने की मांग।

 

वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।

आबुरोड़। नगर पालिका पार्षद शमशाद अली ने 15 अगस्त के राष्ट्रीय पर्व पर नगर पालिका द्वारा बूंदी मिठाई वितरण कार्यक्रम के टेंडर प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए उपखंड अधिकारी और अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में अवगत कराया की 15 अगस्त के राष्ट्रीय पर्व पर स्थानीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को बूंदी वितरण हेतु बूंदी सप्लाई किए जाने का टेंडर आमंत्रित किया था जिसमें जानबूझकर व्यक्ति विशेष को फायदा पहुंचाने के लिए 12 तारीख को सुबह 11 बजे निविदा विक्रय का समय रखा 11:30 बजे जमा करने का और 12:00 बजे खोलने का समय मात्र आधे आधे घंटे का समय रखकर नियमों का उल्लंघन तो किया ही गया साथ ही साथ दर्शाता है कि किसी व्यक्ति विशेष को लाभ देने के लिए यह सारी कार्रवाई की गई दूसरे कई निविदा दाताओं ठेकेदारों को कॉपियां नहीं दी गई व 12 बजे मना कर दिया गया
ज्ञापन में पार्षद ने यह भी अंदेशा जताया कि तेल में बूंदी बनवाकर बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जाएगा और भुगतान देसी घी के बूंदी के हिसाब से किया जाएगा इसलिए किसी पटवारी या अध्यापक की ड्यूटी लगाकर उनकी देखरेख में नियुक्ति बनवाई जाए एवं इस निविदा प्रकरण की जांच के निर्देश प्रदान किए जाएं।

Don`t copy text!