Invalid slider ID or alias.

खांडल विप्र संगठन जिला चित्तौड़गढ़ द्वारा प्रादेशिक बैठक व सम्मान समारोह भादसोड़ा में संपन्न।

 

 

वीरधरा न्यूज़। कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।

 

कपासन।खंडेलवाल ब्राह्मण समाज के प्रादेशिक संगठन की बैठक व सम्मान समारोह भादसोड़ा सांवलियाजी विश्रांति गृह में खांडल विप्र जिला संगठन चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में आयोजित किया गया।

भगवान परशुराम जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ प्रात: 9 बजे प्रारंभ हुए कार्यक्रम का अलग अलग चरणों के बाद देर शाम समापन किया गया।

इस दौरान अखिल भारतवर्षीय श्री खांडल विप्र महासभा पुष्कर के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल बोचीवाल मुख्य अतिथि व मावली के पूर्व विधायक विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संरक्षक धरमनारायण जोशी, महासभा के संरक्षक रामेश्वर लाल सोती, प्रभुदयाल पिपलवा, आर ए एस राजेश जोशी, राजस्थान प्रादेशिक खांडल विप्र संगठन जयपुर के प्रदेश संरक्षक बालूराम दुगोलिया, प्रदेशाध्यक्ष अनिल नवहाल, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष कैलाश डिडवानिया फतहनगर, प्रेम प्रकाश माटोलिया, सुरेश माटोलिया, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष डॉ पुनीता व्यास, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष व सरपंच योगिता शर्मा कोदिया, युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष विकास शर्मा चित्तौड़गढ़, कनिष्क चोटिया पाली आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

प्रदेश महामंत्री अशोक खांडल जयपुर ने मंच संचालन किया वही संयोजन में विशेष सहयोग महासभा के पूर्व पदाधिकारी मदन नवहाल, नंदकिशोर नवहाल का रहा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खांडल विप्र जिला संगठन चित्तौड़गढ़ के जिलाध्यक्ष गौतम मंगलहारा ने बताया की समाज के वरिष्ठ लक्ष्मीनारायण रूंथला, बालूराम चाकुड़ा, कन्हैयालाल मुछवाल के निर्देशन में कार्यकारी जिला अध्यक्ष भंवर लाल शर्मा, जिला महामंत्री मोहन लाल शर्मा कूथना, कोषाध्यक्ष शांति लाल बिलोदा, सहकोषाध्यक्ष जगदीश हिंगवानिया, सभाध्यक्ष जगन्नाथ उम्मेदपुरा, जिला मंत्री संजय कपासन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामेश्वर लाल पांडोली स्टेशन, जिला मिडिया प्रभारी आदर्श अध्यक्ष रामेश्वर कुथना, रतन लाल कचोलिया, सहसभाध्यक्ष धर्मेंद्र देवरिया, पूर्वी चित्तौड़ अध्यक्ष मदन शर्मा आदि ने अतिथियों का सम्मान कर कार्यक्रम के प्रबंधन में अहम भूमिका निभाई।

बैठक में महामंत्री ने गत मीटिंग के बिंदुओं का वाचन व अनुमोदन करवाया वही प्रदेशाध्यक्ष अनिल नवहाल ने सामाजिक कुरीतियों, नवाचार, शादियों में फिजूल खर्ची पर रोक आदि पर प्रकाश डालते हुए महासभा के विधान के खिलाफ कार्य करने व महासभा तथा प्रादेशिक संगठन के नाम पदो का दुरुपयोग करने वालो को चेतावनी दी, अतिविशिष्ट अतिथि धर्मनारायण जोशी ने विप्र फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे जनहितैषी कार्यों का उल्लेख कर जुड़ने का आह्वान किया। कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष कैलाश डिडवानिया फतहनगर ने मेवाड़ में इतने बड़े आयोजन हेतु जिले के पदाधिकारियों को बधाई दी वही महासभा, प्रदेश व अन्य जिले के पदाधिकारियों का अहम बैठक में हिस्सा लेने का आभार जताया। महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष डॉ पुनीता व्यास ने बालिकाओं की शिक्षा व संस्कारों पर जोर दिया वही युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष विकास शर्मा ने युवाओं के रोजगार की समस्याओं पर जनप्रतिनिधियों का ध्यान केन्द्रित कराने की बात की।

शाखा अध्यक्षों के क्रम में चित्तौड़ शहर से शिव लाल मूछवाल, गणेशपुरा के दिनेश झूनजोदियां, आकोला से सुरेश जोशी, कचोलिया से शोभा लाल बिल, रेवलिया खुर्द से सोहनलाल गोवला, करजाली से चंद्रप्रकाश नवहाल, मुंगाना से कमलेश शर्मा, रूपाखेड़ी से संपत काछवाल, तरनाओ का खेड़ा के रामचंद्र जगनाडिया, राशमी से गोवर्धन लाल नवहाल, मानपुरा से गोवर्धन गोवला, रेवलिया कला से छगनलाल झूनजोदीयां, शंभूपुरा से कैलाश चंद्र, गणेशपुरा से गोवर्धन, नर्सिंग ऑफिसर रामेश्वर लाल खंडेलवाल, नरेश कुमार चित्तौड़गढ़, नरेंद्र, विजय व विकास मांगरोल, गोवर्धन लाल गूंदलि खेड़ा, राजेश खरबड़ा, उदयलाल बिल चित्तौड़गढ़, भेरूलाल उम्मेदपुरा, उदयलाल हिंगवानीया, भेरूलाल बिलोदा, श्याम लाल कपासन, हेमंत रेवलिया,  पंडित ओम प्रकाश शर्मा, कलावती मुछवाल, सीमा शर्मा सहित समाजजन उपस्थित रहे।

Don`t copy text!