Invalid slider ID or alias.

सिरोही-विश्व आदिवासी दिवस पर आंचल मे उत्साह व उमंग।

वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।


आबुरोड़। अंचल में विश्व आदिवासी दिवस के चलते लोक संस्कृति साकार हो गई। पारंपरिक वेशभूषा में सजे धजे बाके बावरे व युवतियों का हुजूम रैली के रूप में शहर के मुख्य मार्ग से होकर गुजरा। इस दौरान सुरक्षा के माकूल इंतजाम रहे।

विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासियों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

उत्साहित वनवासियों का हुजूम रैली के रूप में शहर के मुख्य मार्गो से होकर गुजरा, हाथों में धारिए, तलवार, कुल्हाड़ी, तीर कमान आदि पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र से लैस सजे सवरे आदिवासी लोक संस्कृति साकार हो गई। शहर की फिजा आदिवासियों के उत्साह, उमंग से सरोबार रही। समीपवर्ती रेडवाकला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई।

इस दौरान बड़ी संख्या में आदिवासी समाज बंधु, युवतियां, बच्चे,बुजुर्ग मौजूद रहे। एहतियात के तौर पर पुलिस लवाजमा सुरक्षा की कमान संभाले रहा।

Don`t copy text!