Invalid slider ID or alias.

पेड़ो के बिना भविष्य अंधकारमय, हर व्यक्ति कम से कम 5 पेड लगाए: उपसरपंच गोस्वामी।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।मुख्यमंत्री महा वृक्षारोपण कार्यक्रम हरियालो राजस्थान एवं एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत बुधवार को ग्राम पंचायत घटियावली के चारागाह भूमि पर महादेव गौशाला के पास केलझर खेड़ा रोड पर पौधारोपण कार्यक्रम किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत घटियावली के क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या मे मौजूद रहे ग्रामवासियों ने पौधारोपण किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता एवं स्थानीय उपसरपंच ज्ञानेश्वर पुरी गोस्वामी ने कहा कि हर व्यक्ति अपने जीवन मे कम से कम 5 पौधे लगाए एवं उनका संरक्षण करें क्योंकि बिना पेड़ो के आने वाला भविष्य अंधकारमय है, बच्चों, बड़ो एवं मातृशक्ति सभी को इस अभियान से जुड़कर अधिकाधिक पौधारोपण कि अपील की।
इस मोके पर उपसरपंच ज्ञानेश्वर पुरी, सरपंच यशोदा देवी कुमावत, कैलाश चंद खटीक उपप्रधानाचार्य महात्मा गांधी विद्यालय, कनिष्ठ सहायक राजेंद्र शर्मा ग्राम पंचायत घटियावली, राउमावि से दीनदयाल नाराणीवाल, आयुर्वेदाचार्य इंदु, एएनएम नसीम बानो, आंगनवाड़ी कर्मचारी, महादेव गोशाला के सेवक दीपक सेन, जयपाल सिंह, कन्हैया वैष्णव सहित मनरेगा मजदूर तथा ग्रामवासीयों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Don`t copy text!