वीरधरा न्यूज़।प्रतापगढ़@ श्री रमेश रावत
मंदसौर। मंदसौर विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा छ: दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के आज पहले दिन मुख्य प्रशिक्षक आकाशवाणी के प्रसिद्ध पूर्व रेडियो एनाउंसर कमल शर्मा द्वारा मंदसौर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित छ: दिवसीय रेडियो प्रोग्राम के द्वारा विश्वविद्यालय के छात्रों को प्रशिक्षित किया।
कार्यक्रम की शुरुवात माँ सरस्वती के समक्ष दिप प्रज्ज्वलन कर की गई,कार्यक्रम के मुख्य अथिति आकाशवाणी के पूर्व रेडियो एनाउंसर कमल शर्मा जी रहे ,जिनका स्वागत कुलपति डॉ. शैलेंद्र शर्मा व पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग अध्यक्ष डॉ मनीष जैसल ने किया,कार्यकम की शुरुवात में कुलपति डॉ. शैलेंद्र शर्मा व पत्रकारिता एवं जनसंसार विभाग अध्यक्ष डॉ. मनीष जैसल ने मुख्य अथिति का स्वागत करते हुए छात्रों को छ: दिवसीय रेडियो प्रोग्राम प्रोडक्शन ट्रेनिग की महत्वपूर्णता के बारे में बताते हुए कार्यक्रम की शुरुवात की गई।
इसके बाद रेडियो एनाउंसर कमल शर्मा ने छात्रों व शोद्यार्थियो को रेडियो प्रोग्राम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार रेडियो में आज के युवा अपनी भविष्य बना सकते है ।
कमल शर्मा जी ने रेडियो प्रोग्राम के बारे में बताते हुये कहा कि रेडियो कल्पना को बाधित नही करता है रेडियो हर प्रकार की सामाजिक व्यवहार, सरकार की योजना की जानकारी, समस्या / निराकरण एवं स्वस्थ जीवन की जानकारी के लिये कैसे हर क्षेत्र में काम करता है ओर लोगो तक सूचनाओ को पहुँचाता आया है ओर बताया कि मेने बहुत सारे रेडियो प्रोग्राम में किए जिसमे हमने हर वर्ग जैसे समाज मे बच्चे, महिला,पुरुष, बुजुर्ग, भारतीय सेना, किसान आदि कई प्रकार से प्रोग्राम बनाकर रेडियो के द्वारा दर्शकों के सामने रखे इस दौरान प्रशिक्षक कमल शर्मा ने रेडियो प्रोग्राम के अपने अनुभव को शोद्यार्थियो व विद्यार्थियों साझा कर आवाज के जादूगर कहे जाने वाले कमल शर्मा जी ने अपनी वाणी को विराम दिया।
रेडियो प्रोग्राम प्रोडक्शन कार्यक्रम का यह आज का पहला दिन था यह कार्यक्रम लगातार 5 दिन और चलेगा जिससे प्रशिक्षक कमल शर्मा जी सर विद्यार्थियों एवं शोद्यार्थियो को रेडियो प्रोग्राम के बारे मे प्रशिक्षित करेंगे ,इस रेडियो प्रोग्राम प्रोडक्शन कार्यक्रम का संचालन जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के असिसटेन्स प्रोफेसर अरुण जायसवाल ने किया, इस प्रशिक्षण प्रोग्राम में ऑनलाइन माध्यम से लगभग 200 शोद्यार्थि व लगभग 100 विद्यार्थियों ने प्रोग्राम में भाग लिया,इस दौरान मंदसौर यूनिवर्सिटी के अलग अलग विभाग के अध्यक्ष व प्रोफेसर मौजूद रहे।