वीरधरा न्यूज़। दौसा@ श्री राहुल भारद्वाज।
दौसा। पुलिस थाना कोतवाली दौसा की टीम के द्वारा शहर में हो रही चोरी व नकबजनी पर शिकंजा कसते हुए चोरी करने वाली गैंग में से एक बाल अपचारी को निरुद्ध कर उसके कब्जे से चोरी किया गया सामान जैसे एक तांबा की चरी, झालर, त्रिशूल दीपक स्टैंड, 2 नागवरी हाथ घण्टी व 875 रुपये की रेजगारी को बरामद किया गया। कोतवाल सुगन सिंह ने बताया कि यह चोर रात की अंधेरी जगह में व सुनसान स्थानों पर वारदात करते हैं व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने से पहले ये यह दिन में रैकी करते हैं ।
इस दौरान थाना कोतवाली की टीम में सहायक उपनिरीक्षक रामकरण, कांस्टेबल महावीर व कांस्टेबल रोहित शामिल थे ।
यह था मामला :
पुलिस ने बताया कि भाजुका मोहल्ला वार्ड नम्बर : 33, दौसा निवासी राममोहन पुत्र रामस्वरूप जायसवाल ने दौसा कोतवाली में उपस्थित होकर एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि काउटेश्वर महादेव मंदिर भाजुका मोहल्ला से गुरुवार रात्रि को एक दानपात्र को तोड़कर चोर उसमें रखी नकदी, मन्दिर में रखा सामान, पीतल की झालर, तांबा की चरी, त्रिशूल, 2 नगवरी, हाथ की घंटी, दीपक स्टैंड आदि सामान चुराकर ले गए हैं इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए भा.द.स की धारा 380 में मुकदमा दर्ज किया था जिसके अंतर्गत इस बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया ।