वेस्ट नेशनल क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप एवं 43 वीं राजस्थान सीनियर इक्यूप्ड पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में चित्तौड़गढ़ टीम ने जीते चार मेडल।
वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। 2 से 4 अगस्त वेस्ट नेशनल पावरलिफ्टिंग एवं 43वीं सीनियर स्टेट इक्यूप्ड पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में चित्तौड़गढ़ टीम ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए चार मेडल जीते।
सचिव रवि बैरागी ने बताया कि वेस्ट नेशनल पावरलिफ्टिंग 84 प्लस सब जूनियर वेट केटेगरी में दिव्या कुमावत ने गोल्ड मेडल, जूनियर 63 किग्रा में माया कंवर सोलंकी ने गोल्ड, सब जूनियर 74 किग्रा में ईशान अली ने सिल्वर, 43वीं सीनियर स्टेट इक्यूप्ड पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप सीनियर 63 किग्रा में माया कंवर सोलंकी ने सिल्वर मेडल जीत कर चित्तौड़गढ़ का दबदबा बढ़ाया।
संघ के संरक्षक विधायक चन्द्रसिंह आक्या, चेयरमेन प्रदीप लड्ढा, अध्यक्ष रवि विराणी, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार टेलर, वाईस प्रेसीडेंट रामनरेश गाडरी, संघ के संदीप पंवार, योगेश धोबी, अजयराज जयसवाल, आशीष बुरट, अरूण सिंह शक्तावत, दक्ष विजयसिंह, दीपक बैरवा, अनिकेत बेनीवाल, राहुल सेन, हर्षित चौधरी, खुशपाल सिंह नरधारी, कुंदन गारू, लोकेश वैष्णव, पवन मेनारिया, सौरभ सिंधी, शुभम राठौड़, उत्साह सरकार, वीरेन्द्र सिंह गवारिया, सुरभि वैष्णव, ट्विंकल कुमावत, श्रुति खुशवाह, श्रद्धा बिलोची आदि ने विजेताओं को बधाई दी।