Invalid slider ID or alias.

विभाग कि लापरवाही के चलते पर्याप्त पानी के बावजूद पानी को तरस रहे हैं भदेसरवासी।

 

वीरधरा न्यूज़। भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।

भदेसर। उपखंड मुख्यालय पर कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों की गौर लापरवाही के चलते पिछले 10 दिनों से भदेसर कस्बे के ग्रामीणों को पानी की समस्या के साथ-साथ पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
कस्बावासियों ने बताया कि भदेसर कस्बे में वर्षों से पेयजल आपूर्ति हेतु पानी की टंकी कुआ एवं पर्याप्त संख्या में ट्यूबवेल है जिससे पानी की सप्लाई हो रही है तथा भीषण गर्मी के समय में भी कस्बे में पेयजल की समस्या उत्पन्न नहीं हुई जबकि भदेसर उपखंड क्षेत्र के भादसोड़ा, बानसेन, खोडिप आदि पंचायत मुख्यालय पर पानी 5 से 7 दिनों में सप्लाई हो रहा था परंतु भदेसर उपखंड मुख्यालय पर पर्याप्त पानी व संसाधन एवं कार्यालय के साथ-साथ सहायक अभियंता कनिष्ठ अभियंता एवं कर्मचारियों के बावजूद विगत 10 दिनों से कस्बे के अनेक मोहल्ले में पानी की समस्या आ रही है ।
कस्बे के ग्रामीण जन ओम प्रकाश आचार्य, विक्रांत सिंह पवार, डाडम खटीक, संगीता धोबी, जितेंद्र शर्मा, कोमल चुंडावत, बबिता जैन, विमल सोनी के द्वारा जब संबंधित अधिकारियों से पेयजल समस्या के बारे में शिकायत की गई तो उनकी ओर से कोई उचित संतोषपूर्ण जवाब नहीं दिया गया एवं कहा गया कि आपकी जो मर्जी हो वह कर लो।
वर्तमान में भदेसर कस्बे के रावला चौक माली मोहल्ला बाबा रामदेव मंदिर के पास स्थित खटीक मोहल्ला समता भवन के पीछे स्थित धोबी मोहल्ला आदि स्थानों में पानी की समस्या आ रही है रविवार को भी इन मोहल्लों में पानी का वितरण होना था परंतु पानी नहीं पहुंचा इस संबंध में ग्रामीणजनों के द्वारा विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ कस्बे के सरपंच प्रतिनिधि रघुवीर सिंह, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि पवन आचार्य, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि सुरेश जैन के साथ-साथ चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह एवं प्रधान सुशीला कवर को भी अवगत कराया एवं समस्या के समाधान की उचित मांग की।

इनका कहना है

कस्बे में पानी की आपूर्ति पानी की टंकी के माध्यम से की जाती है परंतु बीती रात्रि को पानी की टंकी नहीं भरी गई जिसके चलते रविवार को वितरण नहीं हो पाया।
-कनिष्ठ अभियंता
जलदाय विभाग भदेसर

इस संबंध में सहायक अभियंता सीपी सिसोदिया से फोन पर समस्या को लेकर बात करना चाहा परंतु उन्होंने अनेक बार फोन करने के उपरांत भी फोन नहीं उठाया।

कस्बे के ग्रामीणों के द्वारा पानी की समस्या रखी गई 10 दिनों से पानी की समस्या आ रही है रविवार को भी ग्रामीण जनों के फोन आए तो इस संबंध में विधायक चंद्रभान सिंह आक्या को अवगत कराया, आगे से समस्या नहीं आएगी समस्या का समाधान उचित तरीके से कर रहे हैं।
-पवन आचार्य
पंचायत समिति सदस्य
प्रतिनिधि

ग्रामीण जनों के द्वारा पानी की समस्या से अवगत कराया गया इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से बात की, सोमवार से पर्याप्त मात्रा में नियमित आपूर्ति हो जाएगी, लापरवाह कर्मचारियों के विरुद्ध एक्शन लिया जाएगा।
विधायक चंद्रभान सिंह आक्या।

कस्बे में पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों की शिकायत आई, रविवार को पेयजल आपूर्ति नहीं हुई संबंधित कर्मचारियों एवं अधिकारियों को लापरवाही नहीं बरतने हेतु कहा गया।
रघुवर सिंह सरपंच प्रतिनिधि भदेसर।

Don`t copy text!