वीरधरा न्यूज़।भोपालसागर @ श्री अशोक शर्मा।
भूपालसागर।उत्कर्ष विद्या मंदिर जाशमा के छात्र छात्राओं व अध्यापको द्वारा शनि महाराज मंदिर की पहाड़ी की तलहटी मे माताजी की बाड़ी मे एक पौधा माँ के नाम अभियान के तहत 51 पौधे निम, बड़, कनज, केसिया श्यामा, इमली, पीपल के पौधे लगाये। त्रिवेणी पौधों की विधि वत पूजन कर गायत्री मंत्र का उच्चारण करते हुए पौधारोपण किया व पौधों को भगवान समझकर मित्र वत पालने का संकल्प शांति लाल जाट द्वारा करवाते हुए पेड़ पौधों से होने वाले लाभ व पेड़ो की कटाई के कारण प्रकृति के होने वाले प्रकोप के बारे मे संदेश दिया। वृक्ष जहर पीते हे इसलिए शंकर कहलाते हे विष पीकर जीवमात्र को प्राणवायु देकर जीवन दान देते हे। अतः रोज पेड़ो से मिलना चाहिए जिससे सारा कष्ट दूर होता है।