Invalid slider ID or alias.

सिरोही-आबूरोड सरकारी चिकित्सालय कि वार्ड व्यवस्था चरमराई।

 

वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।

आबूरोड।सरकारी चिकित्सालय में वार्ड की स्थिति बहुत ही खराब व खड़े रहने लाइक नही है। जबकि यहाँ पर मरीज हैरान हो रहे है, की एक बेड पे दो दो पेशेंट को एडमिट किया जाता है, और ड्रिप व इंजेक्शन लगाए जाते है और ना पेशेंट को सही से जवाब दिया जाता है। वार्ड में जो नए 1 से 2 साल तक के नर्सिंग स्टाफ ट्रेनिंग में आए है इनको अभी तक बराबर तरीके से ड्रिप व इंजेक्शन लगाने तक नही आता है, इससे पेशेंट को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हाल ही में एक बच्चे के नर्सिंग स्टाफ ने एक बार केनुला पिक किया पर उस बच्चे के एक से तीन बार केनूला पिक किया आखिर नर्सिंग स्टाफ से नही हुआ तो उस बच्चे के पिताजी ने वापिस स्टाफ को बोला तो इतना बुरी तरीके से बोला की उसके पिताजी बोले यह मेरा बच्चा बीमार है और यह स्टाफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है, इस तरीके का अभ्यद्र व्यवहार करते है जबकि चिकित्सा अधिकारी पी एन गुप्ता की एचटी धर्मीयता है और ऐसी लापरवाई से पूरी हॉस्पिटल की व्यवस्था खराब हो रही है। यह हॉस्पिटल में सफाई व्यवस्था व वार्ड की सफाई तब होती है जब अचानक निरीक्षण होता है तब पूरी तरीके से सफाई करवाई जाती वरना वार्ड में इतनी बदभू व गंदगी सफाई एक नाम मात्र की नही रहती है। और स्टाफ व चिकित्सा अधिकारी पेशेंट से बात तो ऐसे करते है जैसे सरकार इनको फ्री की सैलरी देते है। और पेशेंट से ऊपर की कमाई भी ली जाती है जबकि पेशेंट डर से बोलते नही है। यह सब सूचना इनके सीएमएचओ अधिकारी के ध्यान में नही है। उनको भी सूचना देने पर भी कोई करवाई नही हो रही है।

Don`t copy text!