Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-गैर सरकारी संगठन व जिला प्रशासन की समन्वय बैठक आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर। गैर सरकारी संगठनों, सीएसआर, विकासशील संस्थाओं एवं जिला स्तर के मुख्य विभागों के अधिकारियों की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन एवं संगठनो के मध्य आपसी समन्वय स्थापित कर सीमित संसाधनों का उपयोग कर भामाशाहों के माध्यम से राष्ट्रीय सरकारी नीतियों और योजनाओं के अनुरूप जनसहभागिता से लोकहित कार्य किए जाए।
जिला कलक्टर ने बैठक में सभी संगठनों के साथ प्राथमिकता के आधार पर स्वास्थ्य, वृक्षारोपण अभियान और पर्यावरण संरक्षण, विशेष योग्यजन, गौ सेवा, बाल विवाह, बाल श्रम और बाल शोषण के खिलाफ जागरूकता अभियान, अनाथ और बेसहारा बच्चों के लिए आश्रय और शिक्षा की व्यवस्था आदि संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष प्रयास करने पर चर्चा करते हुए स्थानीय समुदाय में जागरूकता अभियान चलाकर लक्षित समुदायों की आवश्यकताओं के अनुसार कार्यों करने की बात कही। बैठक में विभिन्न क्षेत्रो में कार्य कर रहे गैर सरकारी संगठनों द्वारा किए जा रहे कार्यो के संबंध में जिला प्रशासन को अवगत कराया गया। इसके पश्चात उन्होंने संगठनों द्वारा किए जा रहे कार्यो, उपलब्धियों और चुनौतियों का दस्तावेजीकरण कर जिला प्रशासन को जानकारी साझा करने के निर्देश दिए ताकि प्रशासन द्वारा संगठनों को उचित सहयोग प्रदान किया जा सके। उन्होंने उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति डॉ. किशन लाल मीना को सभी गैर सरकारी संगठनों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करने की बात कहीं।

पर्यावरण संरक्षण में करें विशेष सहयोग:

जिला कलक्टर ने 7 अगस्त को अमृत पर्यावरण महोत्सव “एक पेड़ देश के नाम” कार्यक्रम के अवसर पर सभी गैर सरकारी संगठनों द्वारा जनसहभागिता से अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर सघन वृक्षारोपण करवाकर पर्यावरण संरक्षण में सहभागिता निभाने की अपील की।
बैठक में अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. कैलाश सोनी, सहायक निदेशक शिक्षा विभाग कालूराम बैरवा, उप निदेशक आयुर्वेद डॉ. मीठालाल मीना, नेहरू युवा केन्द्र के हर्षित खण्डेलवाल, युवा जागृति एवं विकास समिति भाड़ौती से मनोज कुमार जांगिड़, नायक विकास संस्थान रमेशचन्द नायक, रणथम्भौर आर्ट एण्ड वाईल्ड लाईफ से केपी सिंह सहित अन्य एनजीओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Don`t copy text!