Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़ अरबन कोऑपरेटिव बैंक ने किया गौवंश संरक्षण का संदेश देने वाली साइकिल यात्री भावसार का स्वागत। पशु सेवा से बड़ा पुण्य नही: वजीरानी

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। गौमाता को राष्ट्रामाता बनाने के संकल्प के साथ उदयपुर से दिल्ली तक की साइकिल यात्रा पर निकली एनीमल फीड उदयपुर की संस्थापक ओर राष्ट्रसेविका समिति की सक्रिय कार्यकर्ता डिम्पल भावसार के बुधवार को चित्तौड़गढ़ शहर पहुंचने पर चित्तौड़गढ़ अरबन कोऑपरेटिव बैंक परिवार की ओर से स्वागत किया। यात्रा के माध्यम से गौवंश की रक्षा व पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा भी प्रदान की जा रही है। बैंक की पूर्व अध्यक्ष एवं निदेशक विमला सेठिया ने साइकिल यात्री डिम्पल भावसार का स्वागत करते हुए उनकी यात्रा को सफलता मिलने की उम्मीद व्यक्त करते हुए उनके प्रति मंगलभावनाएं व्यक्त की। बैंक की प्रबन्ध निदेशक वंदना वजीरानी ने बैंक की ओर से सामाजिक क्षेत्र में दी जा रही सेवाओं व विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने उम्मीद जगाई कि यह यात्रा अपने लक्ष्य में सफल होने के साथ आमजन को गौवंश व पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करेंगी।
स्वागत करने वालों में बैंक के महाप्रबंधक दिनेश खण्डेलवाल, राजेश अवस्थी, अनिरूद्ध मालू, राकेश दशोरा, अभिषेक टेलर, अंकित श्रीवास्तव, मनीष सिंघवी, लता शर्मा, न्यू क्लाथ मॉर्केट निर्माण समिति के रतनलाल बोहरा, सत्यनारायण चेचाणी, घनश्याम शर्मा, मुकेश लढ़ा आदि शामिल थे। साइकिल यात्री भावसार ने सभी बैंककर्मियों को एक-एक पौधा प्रदान कर उसे वृक्ष में बदलने का संकल्प दिलाते हुए पर्यावरण बचाने के लिए भी सक्रिय होकर कार्य करने की प्रेरणा दी।

Don`t copy text!