वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देश पर मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर भू. अ. सुरेंद्र सिंह पुरोहित के अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने एक एक कर विभागीय कार्यों, डीएमएफटी के अंतर्गत कार्यों, भूमि आवंटन आदि की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने वृक्षारोपण अभियान के तहत जिला कलक्टर आलोक रंजन के दिये निर्देशानुसार वृक्षारोपण कार्यक्रम के आवंटित लक्ष्यों के अनुसार पौधारोपण करने के निर्देश दिए। उन्होंने लाइट्स पोर्टल पर डाटा अपडेट करने और लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को मानसून के दौरान शुद्ध पेयजल सप्लाई पर विशेष ध्यान रखने तथा पेयजल से संबंधित प्राप्त शिकायतों को तुरन्त निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न विभागों में डीएमएफटी के तहत चल रहे कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने सीएमएचओ को जिले में संचालित प्रत्येक चिकित्सालय और स्वास्थ्य केन्द्र पर मौसमी बिमारियों की रोकथाम के लिये औषधियों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागो के अधिकारियों से ई-फाइल के बारे में जानकारी लेते हुए ई-फाइलो एवं ई- डाक की पेंडेंसी पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर दर्ज लंबित प्रकरणों को समय रहते निस्तारण करने के सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, नगर परिषद आयुक्त रविंद्र सिंह यादव, पीएचईडी अधीक्षण अभियंता, कृषि, समाज कल्याण विभाग, राजीविका सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।