Invalid slider ID or alias.

जिला प्रमुख बड़ोली के नेतृत्व में आयोजित हुआ सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम, लगाए 2100 पौधे।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़। ग्राम पंचायत बडौली माधोंसिंह में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने के लिए सघन वाटिका के रूप में विद्यालय के सभी छात्र छात्राओ व ग्रामीण जनों द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों व ग्रामीण जनों ने फलदार और छायादार पौधे लगाए। जिला प्रमुख भूपेन्द्र सिंह सोलंकी ने अपने गाँव में नवाचार प्रारम्भ करते हुए कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओ व ग्रामीण जनो के नाम पट्टिका लगा कर प्रत्येक वृक्ष की ज़िम्मेदारी स्वरूप वृक्षारोपण कर एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम के संयोजक सरपंच प्रतिनिधि दशरथ धाकड ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला परिषद के सीईओ दिनेश मंडोवरा, कार्यक्रम की अध्यक्षता कैलाश सिंह सोलंकी, विशिष्ट अतिथि एसीईओ राकेश पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, विकास अधिकारी विशाल छिपा व खेतान फर्टिलाइजर्स के प्रबंधक तरुनकुमार बंधोपाध्याय व जयेन्द्र सिंह पंवार मौजूद रहे।
इस दौरान ज़िला प्रमुख भूपेन्द्र सिंह सोलंकी ने कहा सभी बच्चों को अपनी मां के नाम पेड़ लगाना चाहिए। और पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सबको संकल्पित होना चाहिए। साथ ही बच्चो को पौधरोपण के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही लगाए गए पौधे की सुरक्षा के लिए सजग रहने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, अध्यक्ष व विशिष्ट अतिथि ने भी सभी ग्रामीण जनों और छात्र छात्राओ से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने व पर्यावरण संतुलन के लिए सजग रहने की बात कही।

Don`t copy text!