Invalid slider ID or alias.

सतखंडा छात्रावास मे सरदार पटेल कि मूर्ति अनावरण के साथ ही डांगी पटेल समाज ने किया 151 यूनिट रक्तदान।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।

चित्तौडग़ढ़।डांगी पटेल समाज द्वारा सतखंडा समाज के छात्रावास में छठे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया साथ ही छात्रावास परिसर मे सरदार वल्लभ भाई पटेल कि मूर्ति का अनावरण किया गया।


संस्थान के जिला प्रवक्ता शोभालाल डांगी ने बताया कि समाज के रक्तदान शिविर मे समाज कि महिलाओं ने भी बड़ चढ़ कर भाग लिया ओर लांगछ निवासी पारस डांगी, हर बार कि भांति नया मायरा निवासी चंदा डांगी ने भी रक्तदान किया इसके साथ ही 151 यूनिट रक्तदान हुआ।
कार्यक्रम में पटेल मूर्ति अनावरणकर्त्ता समस्त डांगी पटेल समाज चित्तौड़गढ़ थे, अतिविशिष्ट अतिथि मावली विधायक पुष्कर डांगी, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, विशिष्ठ अतिथि जिलाध्यक्ष प्रतापगढ़ रामसिंह डांगी, पसस प्रतिनिधि भंवरलाल डांगी, मुरलिया बांध चेयरमैन शान्ति लाल डांगी, लांगच सरपंच शांतिलाल डांगी, पुनावली सरपंच प्रकाश डांगी, देवरी सरपंच प्रतिनिधि मंगनीराम, सामरी सरपंच प्रतिनिधि कूकालाल, शांतिलाल, रतन डांगी आदि थे।
कार्यक्रम मे अतिविशिष्ट अतिथि मावली विधायक पुष्कर डांगी ने कहा शिक्षा के क्षेत्र में हम पिछडे हुए हे जिस दिन शिक्षा मे आगे बड़ जायेगे उस दिन समाज अपने आप आगे बढ़ जायेगी, सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भी देश मे एकीकरण का कार्य किया हम भी उसी जाति के होकर अलग अलग चोखला मे बटे हुए है जो आज हमे हमारे पूर्वज सरदार वल्लभ भाई पटेल से प्रेरणा लेकर एक होने की जरूरत है।
वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी ने कहा कि हम 52 चोखलो मे अलग अलग डांगी पटेल पाटीदार के रूप बटे हुय हैं, जबकि हम सब एक ही जाती के होकर एक है, हमे समय समय पर ऐसे कार्यकम जैसे रक्तदान शिविर, सामूहिक विवाह सम्मेलन, खेलकूद प्रतियोगिता, प्रतिभा सम्मान समारोह, करके सभी को जागृत करना है।
रामसिह डांगी जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़, प्रकाश गिलुंड जिलाकोषाध्यक्ष संस्थान, देवीलाल डांगी जिला सचिव ने भी संबोधित किया।
इसके साथ ही संस्थान के खेलमंत्री मगनी राम डांगी, संगठन मंत्री हीरा लाल डांगी, उपाध्यक्ष राजमल डांगी, प्रचार प्रसार मंत्री राधेश्याम, महामंत्री शांतिलाल व पप्पूलाल डांगी, मीडिया प्रमुख गंगाराम डांगी, सुखलाल, पिंटू, लक्ष्मीनारायण, कैलाश जूना मायरा, समाज के वरिष्ठ जन मीठूलाल, नंदराम उदयलाल, भंवर लाल, पोखरलाल, शांतिलाल, रमेश, रामचंद्र, कमलेश, राधेश्याम, हीरा लाल, सुरेशचंद्र, रतनलाल भेरूलाल, समाज के नर्सिंग स्टाफ पूजा डांगी, शंभूलाल सहित सैकड़ों समाजजन मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन संस्थान के कार्यकारी जिला अध्यक्ष रतन डांगी ने किया, आभार प्रकट सरपंच प्रकाश ने किया।

Don`t copy text!