सिरोही- आबूरोड़ के बीके संस्थान से एक ओर सेवाधारी चला आत्महत्या कि ओर, आखिर जिम्मेदार कौन।
वीरधरा न्यूज़। आबूरोड़@ श्री महावीर चंद्र।
सिरोही। जिले के आबूरोड़ स्थित बीके संस्थान ब्रम्हा कुमारीज मे फिर एक सेवाधारी के जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या करने का प्रयास करने का मामला सामने आया जिसके बाद युवक को ट्रॉमा सेंटर मे भर्ती करवाया गया, जहां उसका उपचार जारी है लेकिन इस बिच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है कि युवक के हाथ से लिखा एक सुसाइड नॉट जो अब जमकर सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा ओर चर्चा का विषय बन गया है।
जानकारी मे सामने आया कि आबूरोड़ के बीके संस्थान मे बीके हरीश नाम का एक युवक जो कि पिछले 25 वर्षो से सेवादारी के रूप मे यहाँ अपनी सेवाए दे रहा था, उसने अपने सुसाइड नॉट मे लिखा कि प्रधानमंत्री जी, मुख्यमंत्री जी एवं ब्रम्हा कुमारियों के वरिष्ठ भाई बहन मे पिछले 25 सालो से इस संस्थान मे समर्पित रूप से सेवा दे रहा था, लेकिन पिछले 3 वर्षो से मुझे यहाँ टॉर्चर किया जा रहा था, मैंने कई बार मदद कि गुहार लगाई तो मेरी मदद करने के बजाय मुझे मर जाने कि बोला जाता, इसलिए परेशान होकर यह कदम उठा रहा हूँ, माता पिता भैया भाभी आप दुखी मत होना, मैं बाबा के पास जा रहा हूँ।
सुसाइड नॉट के आखिर मे लिखा कि प्रशासन इन लोगों को माफ ना करें ओर इनको सजा दे यही मेरी अंतिम इच्छा है।
हालात बिगड़ने के बाद युवक को आबूरोड़ के ग्लोबल ट्रॉमा सेंटर मे भर्ती करवाया गया है जहां उपचार जारी है लेकिन अब यह सुसाइड नॉट जमकर वायरल हो रहा हालांकि वीरधरा न्यूज़ चैनल वायरल सुसाइड नॉट कि पुष्टि नहीं करता लेकिन अब यह प्रशासन के लिए भी जाँच ओर कार्यवाही का विषय हो गया है, अब देखना यह है कि क्या प्रशासन बीके संस्थान के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का कदम उठा पीड़ित व उसके परिवार को न्याय दिलाएगा या ऐसे ही चलता रहेगा यह तो समय के गर्त मे है।