वीरधरा न्यूज़ टाँटरमाला/निम्बाहेडा़@श्री जनक दास वैष्णव।
निम्बाहेड़ा।मालवीय लोहार समाज एलवा माताजी (डूंगला) चौखला परिक्षेत्र के समस्त गांव से प्रतिभावान एवं विशिष्ट उपलब्धियां प्राप्त प्रतिभाओं से 10 अगस्त तक प्रविष्टियां आमंत्रित की गई है।नवयुवक मण्डल अध्यक्ष रमेश चन्द्र लोहार पालोद ने बताया कि चौखला अध्यक्ष डॉ हीरालाल लुहार बिनोता के सान्निध्य में यह चौखले का तृतीय प्रतिभावान सम्मान समारोह अगस्त माह के अन्तिम सप्ताह में प्रस्तावित है। चौखला सचिव रतनलाल लोहार कालीमगरी व कोषाध्यक्ष कैलाश चन्द्र लोहार पिराणा ने बताया कि एलवा माता चौखला क्षेत्राधीन सन 2022- 2023 व 2024 में जिन विद्यार्थियों ने कक्षा दसवीं बारहवीं,स्नातक,स्नातकोतर तथा डिग्री,डिप्लोमा में 60%या अधिक अंक प्राप्त करने वालें विद्यार्थी अपना निर्धारित आवेदन पत्र भरकर मय दस्तावेज संलग्न कर चौखला कार्यकारिणी को 10अगस्त तक जमा करा सकते हैं।शिक्षा संयोजक पूरणमल लोहार अरनेड़ व सह संयोजक छोगालाल लोहार करजू ने बताया कि समाज की विशिष्ट प्रतिभाएं जिन्होंने राज्य,राष्ट्र स्तर पर खेल,शिक्षा,सह शैक्षिक अन्य कलाओं में भाग लिया,19जून 2022 के बाद जो भी समाज का व्यक्ति राजकीय सेवा में लगा हो या सेवानिवृत्त हुआ हो,वार्ड पंच से लेकर उच्च राजनैतिक पद पर निर्वाचित हुआ हो वे भी अपना आवेदन भर कर निर्धारित समय पर जमा कराएं। एलवा माताजी चौखला के समस्त समाजजन से अपील है कि अपने क्षेत्र में जो भी विशिष्ट उपलब्धियां प्राप्त प्रतिभाओं है उनके आवेदन भरवाकर सहयोग करे।