वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। ग्राम पंचायत ईटावा के खेडिया गांव में चरनोट भूमि पर नेताओं, थाना अधिकारियों व भू माफियाओं से मिलीभगत कर राजनीतिक वर्चस्व में जबरन अवैध कब्जा करवाये जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की।
गांव के जगबीर सिंह, हनुमान सिंह, रतन, प्रदीप सिंह, रणवीर सिंह, प्रेमचंद, जुगनू सिंह, देवराज सिंह, शूरवीर, श्याम, खुशबू, बाबू सहित कई ग्रामवासियों ने दिये ज्ञापन में बताया कि इस जमीन पर गौशाला व हनुमान मंदिर निर्माण के लिए गांव वालों ने पूर्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जिसकी कार्यवाही में तहसीलदार ने कब्जा हटाने का आदेश दिया था। गांव ईटावा, खेडिया, रतनपुरा, रघुनाथपुरा, आकोडिया, सहाडा आदि गांव वालों मे माध्यम से जमीन मन्दिर के कब्जे में करवा दी गयी। गांव वालों ने गतिविधियों को अवैध कब्जा करार देते हुए चरनोट जमीन को मुक्त कराने व सख्त कानूनी कार्यवाही करवाने की मांग की।