वीरधारा न्यूज़।भूपालसागर @ श्री अशोक शर्मा।
भूपालसागर।मुरला ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें तहसीलदार राजकुमार ढूंडाड और विकास अधिकारी भोपालसागर नवीन गौड़ ने विद्यालय के हरित मुरला अभियान की प्रशंसा की। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थाप्रधान अशोक कुमार रेगर ने बताया की मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत विद्यालय के सभी स्टाफ साथियों ने एक दिन का वेतन समर्पित किया जो जिले में एक आदर्श पहल बनी और इसकी पहल कर्ता अध्यापक सुनील कुमार गुप्ता एवं वृक्षारोपण प्रभारी शिवराज मीणा को ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा अच्छी पहल के लिए सम्मानित किया गया तथा विद्यालय के ही होनहार छात्र किशन रावत द्वारा विद्यालय में लगे पेड़ पौधों की देखभाल करने का संकल्प लिया। अधिकारियों द्वारा उसका सम्मान किया गया और समस्त अधिकारियों ने इस अवसर पर अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान कियाl मुरला विद्यालय के हरित सौंदर्य को देखकर सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी अभीभूत हो गए तथा मुरला शिक्षा परिवार की सराहना की।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत मुरला के सरपंच भेरुलाल जटिया ,उप सरपंच मिट्ठू सिंह चुंडावत, लोभचंद जाट समस्त वार्ड पंच, ब्लॉक व पंचायत स्तरीय सभी अधिकारी कर्मचारीगण, विद्यालय के उप प्रधानाचार्य कालूराम गाडरी, पीईईओ अधीनस्थ सभी विद्यालयों के संस्था प्रधान ,सत्यनारायण भट्ट, समस्त पंचायत शिक्षक एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।