वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।
चित्तौडग़ढ़।आमचुनाव के बाद केन्द्र की नई मोदी सरकार द्वारा पेश केन्द्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया मे चित्तौड़गढ़ अरबन कोऑपरेटिव बैंक के प्रबन्ध निदेशक वंदना वजीरानी ने कहा कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने वाली घोषणाओं की बजाय विकसित भारत निर्माण के लक्ष्य को ध्यान में रखकर आर्थिक ढांचागत मजबूती हासिल करने पर फोकस है। ये आर्थिक समावेशी बजट है जो भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में सहायक होगा। इस बजट में न्यू टेक्स रिजीम में जुड़ने वालों के लिए करमुक्त आय की सीमा साढ़े सात लाख रूपए करने से वेतनभोगी वर्ग को बड़ा लाभ मिलेगा। नए उद्योग स्थापना के लिए प्रोत्साहन देकर रोजगार के अवसर बढ़ाने का प्रयास भी इस बजट में दिख रहा है। बजट में बैकिंग प्रणाली सुदृढ़ करने का प्रयास भी किया गया है। एजुकेशन लोन लेना आसान करने से भी उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले युवाओं को सहायता मिलेगी। बजट प्रावधानों से मोबाइल की कीमत में कमी आएगी जो कि अब घर की जरूरत बन चुका है। महंगाई पर नियंत्रण के प्रयास भी बजट में है लेकिन उनका असर बाजार में दिखने में कुछ समय लग सकता है। कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल निर्माण का प्रस्ताव महिलाओं को सेवा क्षेत्र से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करेगा।