वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बोंली।क्षेत्र के सभी आश्रमों पर रविवार को हजारों महिला, पुरुष, बालक, बालिकाओं ने अपने-अपने संत आश्रमों पर जाकर गुरुजनों की पूजा अर्चना की एवं सामूहिक रूप से महाप्रसाद प्राप्त किया।
प्रमुख कार्यक्रम मित्रपुरा के योग आश्रम पर आयोजित किया गया जहां राजस्थान के अलावा अन्य प्रांतो से भी आए भक्तजन महिला पुरुषों ने गुरुदेव योगेश्वर श्री रामचंद्र जी की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर राष्ट्रीय संत स्वामी श्री रामचंद्र जी महाराज ने अपने प्रवचन में उपस्थित श्रद्धालुओं को कहा कि गुरु व गुरु मंत्र का कभी भी त्याग नहीं करना चाहिए यह मानव को सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाता है जो मानव गुरु व गुरु के मंत्र का त्याग कर देता है वह दरिद्र हो जाता है।