वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।
चित्तौड़गढ़। पंचायत समिति राशमी के पूर्व प्रधान रेवाडा निवासी शिवशंकर दाधीच पर चार व्यक्तियों ने मोटर साईकिल से गिरा आंखों में मिर्ची डाल जानलेवा हमला करने के मामले में राशमी थाना पुलिस ने घटना में वांछित दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना के दोनों मुख्य आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया था।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि रेवाडा निवासी राशमी के पूर्व प्रधान शिवशंकर पुत्र चुन्नी लाल दाधीच पर गत शनिवार को सुबह जानलेवा हमला करने के मामले में राशमी थाना पुलिस ने पूर्व में घटना के दोनों मुख्य आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया था, इसी मामले में वांछित अन्य दो आरोपियों की तलाश व गिरफ्तारी हेतु एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिंह, डीएसपी गंगरार रामेश्वर लाल के सुपरविजन में थानाधिकारी राशमी श्यामराज सिंह पु.नि., जिला विशेष टीम प्रभारी गोवर्धन सिंह भाटी पु.नि., साईबर सैल चित्तौडगढ प्रभारी हैडकानि. राजकुमार, कानि. रामावतार, राशमी थाने के कानि. रमेश विश्नोई, चतरदान, सज्जन सिंह, रामप्रसाद व विनोद कुमार द्वारा प्रकरण में त्वरित अनुसंधान किया जाकर घटना स्थल का निरीक्षण कर घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किये गये तथा घटनास्थल की बीटीएस प्राप्त की जाकर मौके पर एफएसएल टीम से निरीक्षण करवा कर सबूत इकट्ठे किये। बीटीएस से प्राप्त संदिग्ध मोबाईल नम्बर व एफआईआर में नामजद आरोपियों के मोबाईल की कॉल डिटेल प्राप्त की जाकर विश्लेषण किया गया।
पूर्व प्रधान शिवशंकर दाधीच व घटना में नामजद आरोपी रतनलाल व मिठुलाल जाट के बिच जमीनी विवाद होने से रतन लाल व मिठुलाल जाट निवासी रेवाडा द्वारा अपने अन्य सहयोगी मदन लाल जाट निवासी सिंहपुर व उदयराम जाट निवासी सिंहपुर के साथ मिलकर पूर्व प्रधान के साथ मारपीट करना स्वीकार किया गया। जिस पर वांछित आरोपी मदन लाल व उदयराम की तलाश कर बापर्दा गिरफतार किया जाकर पेश न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर अनुसंधान किया जा रहा हैं।