कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर दौसा में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का बयान बेहद हल्का एवं असत्य होकर निंदनीय है: पूर्व राज्यमंत्री जाडावत।
वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।
चितौड़गढ़। कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ऊपर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सीपी जोशी द्वारा राजस्थान के दौसा में भाजपा की एक बैठक में गौ मांस खाकर संसद में भगवान महादेव का चित्र दिखाने वाले विवादित बयान का पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने कड़ा विरोध करते हुए कहा की पार्टी के किसी गरिमामय एवं शीर्ष पद पर बैठे हुए व्यक्ति द्वारा भावुकता में आकर नेता प्रतिपक्ष पर हल्का एवं असत्य बयान दिया है जो बेहद निंदनीय है।
उन्होंने कहा है की राहुल गांधी एक जनेऊधारी ब्रह्मण एवं शिवभक्त है, देश भर में अनेकों प्रदेशों के दोरो के समय शिव मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए देश वासियों ने देखा है। जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने भी कहा था हिंदु कभी हिंसा नही करता है इसको लेकर लोकसभा का वीडियो देखे। पुर्व राज्यमंत्री ने राहुल गांधी के ऊपर गौ मांस खाकर संसद में भगवान महादेव का चित्र लेकर आने के सीपी जोशी के बयान को हल्कापन करार देते हुए निंदनीय बताते हुए कहा की देश में गौ मांस निर्यात करने वाली कंपनी अलकबीर से इलेक्ट्रॉल बॉन्ड के माध्यम से भाजपा ने एक बड़ी राशि के रूप में चंदा लिया था।
उन्होंने कहा की राहुल गांधी द्वारा लोकसभा में भगवान शिवजी की अभय मुद्रा की तस्वीर दिखाते हुए हिंदू हिंसक नही होने का उदाहरण देते हुए मोदी एवं भाजपा के लिए कहा था की केवल आप हिन्दू नही है जिस बयान को तोड़ मरोड़ कर भाजपा नेता प्रस्तुत कर रहे है। देश के लोगो के कान भाजपा नेताओं के ऐसे बयानों से पक चुके है, जिसका जवाब देते हुए जनता ने लोकसभा में 400 पार का नारा देने वाली पार्टी को 240 पर रोक कर राम जन्मभूमि अयोध्या के साथ साथ हिंदू आस्था वाले तीर्थ स्थलों की देव भूमि पर भाजपा प्रत्याशीयो को हराकर आइना दिखा दिया है। वाराणसी में भी मोदी की 10 लाख से जीतने की गारंटी को जनता ने 1.5 लाख की वारंटी में बदल दिया। देशभर में 7 राज्यों के 13 सीटो पर हुए विधानसभा के उप चुनाव में भी जनता ने 13 में से 11 सीटो पर इंडिया गठबंधन को जिताकर उन पर विश्वास व्यक्त किया भाजपा 2 सीटो पर सिमट गई, लोकसभा चुनाव की तरह राजस्थान के आने वाले विधानसभा के उपचुनावो चुनावों में भी पुर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जन हितैषी नीतियों पर जनता वोट करेंगी। उन्होंने कहा की भाजपा नेताओं को अब हिंदू मुस्लिम की राजनीति को छोड़कर महंगाई, बेरोजगारी, किसानों, एवं कश्मीर में हो रही आतंकवादी गतिविधियों को रोकने पर केंद्रित करना चाहिए ऐसी घटनाओ से हाल ही में राजस्थान के 2 जवान भी शहिद हुए है उनके बारे में नेताओ को चिंतन मनन करना चाहिए की तीसरी बार सरकार बनाकर भी आतंकवादी गतिविधियों को रोकने में सरकार असफल क्यों हुई है। मोदी ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान देश के किसान और जवान को बर्बाद कर दिया है देश में बेरोज़गारी चरम पर है लेकिन दो करोड़ नौकरी देने का वादा करने वाले प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में युवाओं के सपनों को कुचला जा रहा है।